नहीं मिली वैनिटी वेन तो पेड़ के पीछे ही काजोल ने बदली साड़ी, DDLJ के सेट पर शाहरुख ने ऐसे किया था मैनेज
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हिंदी सिनेमा की ऐसी फिल्म है जिसका क्रेज आज भी बरकरार है। ये कल्ट फिल्मों में से एक है जो अपनी रिलीज के दशकों बाद भी दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है। 1995 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिकाओं में थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में आई काजोल और शाहरुख खान की डीडीएलजे ने भारतीय सिनेमा की उन फिल्मों में जगह बनाई जो सदाबहार तो है ही साथ सबसे ज्यादा लंबे टाइम तक थिएटर में टिकने वाली फिल्म भी है। इस फिल्म देखने में जितनी परफेक्ट लगती है असल में इसकी शूटिंग मेकर्स के लिए उतनी आसान नहीं थी।
आज के दौर के उलट, उस समय कलाकारों के लिए वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थीं। यहां तक कि कपड़े तक बदलने के लिए कोई जगह नहीं थी। तो फिर इतनी बड़ी फिल्म में एक्ट्रेसेस ने कैसे मैनेज किया, इस बारे में करण जौहर ने खुलासा किया है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
यह भी पढ़ें- DDLJ के फैंस के लिए खुशखबरी! लंदन के ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा शाहरुख-काजोल का स्टैच्यू
पेड़ के पीछे काजोल ने बदली थी साड़ी
एक इंटरव्यू में हाल ही में करण जौहर ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सेट पर काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। निर्देशक आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट रहे करण जौहर ने स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान के बारे में बात की। फिल्म मेकर ने याद किया कि उनकी 21 लोगों की एक टीम थी जो एक बस में यात्रा कर रही थी। जहां डीडीएलजे के निर्देशक अच्छी-अच्छी लोकेशन पर शूटिंग के लिए अचानक रुकते थे।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
काजोल के बारे में बात करते हुए, करण ने याद किया कि कैसे एक्ट्रेस स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान अपने कपड़े बदलती थीं। उन्होंने कहा, "हम काजोल को एक पेड़ के पीछे ले जाते थे और उन्हें साड़ी पहनाते थे।"
शाहरुख खान कैसे करते थे मैनेज
निर्देशक ने आगे बताया कि शाहरुख खान अपनी शूटिंग के लिए कहीं भी कपड़े बदल लेते थे। उन्होंने याद किया कि उस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। करण जौहर ने यह भी बताया कि शाहरुख खान और काजोल समेत डीडीएलजे की टीम, 1995 की इस क्लासिक फिल्म की शूटिंग के दौरान हाथों में ही जरूरी चीजें लेकर चलती थी क्योंकि उस वक्त ज्यादा फैसिलिटी नहीं थी।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सेट पर एक साल तक काम करने वाले करण जौहर ने अपने एक्सपीरियंस को जीवन की 'सबसे बड़ी सीख' बताया। करण जौहर ने बताया कि भीड़ को संभालने, एक्ट्रेसेस के लिए कॉस्ट्यूम का बंदोबस्त करने, रेल्वे स्टेशन से उनके लिए कम पैसों में सामान खरीदने की जिम्मेदारी उनकी ही थी।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म से आदित्य चोपड़ा हिंदी सिनेमा में अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे थे। फिल्म में दिवंगत अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, मंदिरा बेदी, सतीश शाह और अन्य कलाकार भी शामिल थे। 1995 की इस फिल्म में करण जौहर ने शाहरुख के ऑन-स्क्रीन दोस्त की एक छोटी भूमिका निभाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।