Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभी तक ठीक नहीं...' DDLJ की शूटिंग के दौरान डेथबेड पर थीं Shah Rukh Khan की बहन, डॉक्टर ने कर दिया था मना

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 02:02 PM (IST)

    शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता है। एक्टर ने अपने अविश्वसनीय अभिनय कौशल और परिवार के प्रति समर्पण से ये मुकाम हासिल किया है। उन्हें उनके ऑनस्क्रीन आकर्षण और करिश्मे के लिए काफी पसंद किया जाता है। वहीं एक प्यारे पति पिता और भाई के रूप में सबके फेवरेट हैं। एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी बहन के बारे में बात की थी।

    Hero Image
    शाह रुख खान और उनकी बहन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की आज गिनती दुनिया के टॉप एक्टर्स में होती है। एक्टर एक ग्लैमरस लाइफ जीते हैं। लेकिन इन सबके पीछे उन्होंने क्या कुछ झेला है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। शाह रुख खान केवल 14 साल के थे जब उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान का निधन हो गया था। उनकी बहन शहनाज लालारुख खान इसके बाद से डिप्रेशन में चली गईं थीं, जिससे वह उबर नहीं पाईं। इसके कुछ टाइम बाद उनकी मां का भी निधन हो गया जिसके बाद उनकी तबीयत और खराब हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की मौत के बाद से लगा सदमा

    दरअसल शाह रख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाह रुख खान ने विस्तार से इस बारे में बताया है। एक्टर ने बताया कि जब वो अपने करियर की सबसे पॉपुलर फिल्म में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग कर रहे थे,उस समय उनकी बहन डेथबेड पर थी। अभिनेता ने याद करते हुए कहा,"मुझे याद है कि मेरी बहन मेरे पिता के शव के सामने खड़ी थी। वह बस देखती रही, वह रोई नहीं, उसने कुछ नहीं कहा। वह बस गिर गई और उसका सिर जमीन पर जा लगा। उसके बाद दो साल तक, वह रोई नहीं, उसने कुछ नहीं कहा, वह बस आंख खोले सामने देखती रहती थी। इसने उसकी दुनिया बदल दी।"

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के बाद चमकी इस एक्टर की किस्मत, Shah rukh की King में हुई एंट्री?

    Stardom defined must be lonely 🙁

    byu/Striking_Dimension36 inBollyBlindsNGossip

    इलाज कराने के लिए ले गए स्विटरजरलैंड

    शाह रुख खान ने आगे कहा,"मेरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग के दौरान उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने कहा कि वह नहीं बचेगी। मैं उन्हें स्विटजरलैंड ले गया और वहां उनका इलाज करवाया। मैं तुझे देखा तो ये जाना सनम की शूटिंग कर रहा था और उनका वहां इलाज चल रहा था। लेकिन वह अपने पिता को खोने के सदमे से कभी उबर नहीं पाईं। फिर यह और भी मुश्किल हो गया क्योंकि 10 साल बाद मेरी मां का भी निधन हो गया।"

    शाह रुख ने अपने आपको कैसे संभाला?

    शाह रुख खान ने कहा कि वैसे तो उनकी बहन अपने करियर में काफी ज्यादा सफल रही, लेकिन वह अपने माता-पिता के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकी। यह देखकर, अभिनेता ने अपने माता-पिता के निधन के बाद अलगाव की भावना विकसित की। उन्होंने कहा, "मैंने किसी तरह, अलगाव की यह भावना विकसित की, झूठी बहादुरी की यह भावना, जिसे मैं सार्वजनिक रूप से दिखाता हूं।"

    यह भी पढ़ें: ‘शाह रुख से ज्यादा बिजी हूं…’ मुंबई छोड़ने पर Anurag Kashyap ने तोड़ी चुप्पी, बताया- रोज ठुकराते हैं 3 ऑफर