Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘शाह रुख से ज्यादा बिजी हूं…’ मुंबई छोड़ने पर Anurag Kashyap ने तोड़ी चुप्पी, बताया- रोज ठुकराते हैं 3 ऑफर

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 06:41 PM (IST)

    बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। प्रोजेक्ट्स के अलावा वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में लोगों ने उनके फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का अंदाजा लगाया। खैर अब फिल्म निर्माता ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स (Anurag Kashyap on Trollers) पर निशाना साधा है।

    Hero Image
    अनुराग कश्यप और शाह रुख खान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा बेहतरीन डायरेक्टर की लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम शामिल किया जाता है। फिल्मी दुनिया से जुड़े हर विषय पर वह खुलकर बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह बॉलीवुड पर दिए अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाया था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई छोड़ने की जानकारी भी दी थी। अब इस पूरे मामले पर मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपना पक्ष रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के निशाने पर अब ट्रोलर्स आ गए हैं, जिन्होंने दावा किया था कि डायरेक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा था कि अब उनके पास कोई काम नहीं है। लेकिन अब डायरेक्टर ने खुद सच्चाई से पर्दा उठा दिया है। इसके लिए उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया और अपनी अपकमिंग फिल्मों की पूरी डिटेल्स शेयर की।

    अनुराग ने खुद को शाह रुख से ज्यादा बिजी बताया

    फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाह रुख खान फिल्मों से लेकर लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब अनुराग कश्यप ने भी अपनी लेटेस्ट पोस्ट में किंग खान का जिक्र किया है। अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए डायरेक्टर ने लिखा, 'मैंने शहर जरूर बदला है, लेकिन फिल्मों में काम करना बंद नहीं किया है। कुछ लोगों को लग रहा है कि मैं काफी ज्यादा फ्रस्ट्रेटेड हूं और फिल्मी दुनिया को छोड़कर किसी दूसरी जगह पर चला गया हूं, तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि मैं शाह रुख खान से ज्यादा बिजी हूं। हां, मैं उनके जितना कमाता नहीं हूं और इस वजह से मुझे ज्यादा काम करना पड़ता है।

    ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap के बॉलीवुड छोड़ने से क्या होगा इंडस्ट्री का घाटा? इन दो सितारों ने दिया रिएक्शन

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनकी डेट्स 2028 तक फुल हैं। ऐसे में अनुराग की फिल्मों का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी बात है, क्योंकि आगामी दिनों में वह नए प्रोजेक्ट्स से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

    इस साल आएंगी 5 फिल्में

    अनुराग कश्यप ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में उनके निर्देशन में बनी पांच फिल्में रिलीज होंगी। इस बारे में उन्होंने लिखा, 'मेरे पास इस साल पांच डायरेक्टोरियल फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। शायद इस साल तीन फिल्में रिलीज होंगी और 2 फिल्में अगले साल की शुरुआत में थिएटर्स में दस्तक देंगी।'

    Photo Credit- Instagram

    उन्होंने ट्रोल्स पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे पास इतनी फिल्में हैं कि मुझे रोजाना 3 प्रोजेक्ट्स ठुकराने पड़ते हैं।' इसके बाद डायरेक्टर ने अपने अंदाज में कहा, 'जो लोग सोचते हैं कि मैं बिल्कुल खत्म हो गया हूं, उन्हें अपनी सोच का इलाज करवाना चाहिए।'

    ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap की बयानबाजी पर Ekta Kapoor ने किया पलटवार, बोलीं- 'खुद का पैसा इस्तेमाल करें'