1997 की इस सुपरहिट फिल्म को देख जब बिग बी को आया था गुस्सा, डायरेक्टर से बोले- ये क्या बना दिया!
अमिताभ बच्चन ने 1997 में काजोल की फिल्म गुप्त देखने के बाद निर्देशक राजीव राय को डांट लगाई थी। उन्होंने फिल्म में काजोल को विलेन बनाने के फैसले पर सवाल उठाए थे। बच्चन ने पूछा कि क्या राय को सच में लगता है कि उन्होंने फिल्म में जो किया वो सही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर उनकी चर्चित फिल्मों का जिक्र चलता है। फिल्मों के अलावा, वह क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट करते हैं। बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर उनसे जुड़े किस्से भी खूब चलते हैं। फिल्म निर्माता भी उनकी राय को गौर से सुनते हैं। आज बात कर रहे हैं कि कैसे साल 1997 की एक हिट फिल्म देखने के बाद बिग बी को गुस्सा आया था और उन्होंने डायरेक्टर को डांट लगा दी थी।
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की है। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं। साल 1997 में उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म गुप्त ने सिनेमाघरो में दस्तक दी थी। दर्शकों ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म में काजोल ने विलेन का रोल निभाया था। स्टार कास्ट की बात करें, तो बॉबी देओल और मनीषा कोइराला ने भी मूवी में अहम किरदारों की भूमिका निभाई थी। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने खुलासा किया कि इस मूवी को देखने के बाद बिग बी ने उनसे कुछ सवाल पूछे थे।
डायरेक्टर को लगाई थी अमिताभ ने डांट
रवि बुले ऑफिशियल यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में राजीव राय ने गुप्त फिल्म के किस्से को याद किया। उन्होंने बताया कि चेन्नई में बिग बी ने गुप्त फिल्म देखी और इसके अगले दिन उन्हें फोन किया।
यह भी पढ़ें- सेट पर Amitabh Bachchan की इस एक्ट्रेस ने कर दी थी बेइज्जती, बोलीं- 'मैं हजार बार मर रही थी'
राजीव ने इस बारे में बताया कि ‘उन्होंने मुझसे सवाल किया था कि राजीव क्या तुम सच में इस बात पर विश्वास करते हो कि तुमने फिल्म में जो किया है वो सही है। तुमने मूवी में काजोल को किलर बना दिया है। क्या तुम इस फैसले को लेकर पूरी तरह से सही मानते हो? सीनियर होने के नाते उन्होंने मुझे एक तरह से डांट ही दिया था।'
बिग बी ने फिल्म पर क्यों उठाया था सवाल?
निर्देशक ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया, मुझे इसके लिए डांट पड़ी। राजीव ने कहा कि अमिताभ ने उनके फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि तुमने कैसे तय किया कि यह फिल्म चलेगी। मेरे पास कोई जवाब नहीं था, तो मैंने उन्हें कहा सर मेरे पास अभी कोई जवाब नहीं है, लेकिन आप दो दिन बाद देखना आपको इसका जवाब जरूर मिल जाएगा। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर गुप्त एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।