सेट पर Amitabh Bachchan की इस एक्ट्रेस ने कर दी थी बेइज्जती, बोलीं- 'मैं हजार बार मर रही थी'
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सेट पर ही बेइज्जती कर दी थी। फिल्म में अभिनेता मुख्य भूमिका थी और वह उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं। इस बेइज्जती के बाद अभिनेता ने कैसा रिएक्शन दिया था जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोई भी कलाकार चाहे वो स्टार हो या फिर सुपरस्टार... चाहे उसने हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हों लेकिन कभी न कभी उसका बुरा दौर भी आया। फिल्में हिट होने के बाद उनकी परफॉर्मेंस को नकारा गया। एक दौर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इसी फेज से गुजर चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन कुछ परफॉर्मेंस के लिए उन्हें आलोचना भी मिली। हाल ही में, उनकी को-स्टार रह चुकीं एक एक्ट्रेस ने रिवील किया कि कैसे वह अमिताभ से जब पहली बार मिलीं तो उन्होंने अनजाने में उनकी बेइज्जती कर दीं। यह हीरोइन थीं शहंशाह में उनकी ऑन-स्क्रीन मां बन चुकीं रोहिनी हट्टंगड़ी (Rohini Hattangadi)।
अमिताभ बच्चन की ऑन-स्क्रीन मां बनी थी एक्ट्रेस
एक हालिया इंटरव्यू में रोहिनी ने अमिताभ बच्चन संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में रोहिनी ने बताया कि वह बिग बी से पहली मुलाकात को लेकर काफी घबराई हुई थीं। हालांकि, जब मिलीं तो उन्होंने उनकी इंसल्ट कर दी। दरअसल, शहंशाह के सेट पर रोहिनी आईं और सुप्रिया पाठक के साथ शूट के इंतजार में बैठ गईं।
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan आधी रात को सिर्फ इसलिए करते हैं नातिन नव्या नवेली नंदा को कॉल, बोलीं- 'डर जाती हूं'
Photo Credit - X
अपने शहंशाह कॉस्ट्यूम से खुश नहीं थे बिग बी
सुप्रिया पाठक का अमिताभ बच्चन संग अच्छा बॉन्ड था, क्योंकि दोनों पहले भी साथ काम कर चुके थे। ऐसे में जब सेट पर अमिताभ शहंशाह का कॉस्ट्यूम पहने आए तो उन्होंने सुप्रिया से कहा, "देखो, उन्होंने मुझे कैसे कपड़े पहनाए हैं।" इसके रोहिनी ने बताया, "पता नहीं मुझ पर क्या आया, पर बिना सोचे-समझे मैंने उनसे कहा, 'लावारिस में आपने जो किया, उसके बाद तो ये कुछ भी नहीं है।'"
Photo Credit - X
रोहिनी ने अमिताभ से कह डाली थी ये बात
रोहिनी ने आगे कहा, "मैंने तुरंत अपनी जबान काट ली (मैं तुरंत चुप हो गई)। उन्होंने कुछ नहीं कहा और चुपचाप चले गए। मैं हैरानगी से सुप्रिया को देखने लगी। मैंने क्या कर दिया? अगले कुछ मिनट मैं दहशत में रही। मेरे मन में कई तरह के विचार आते रहे। अगर मिस्टर बच्चन ने मुझसे कुछ कहा तो मैं क्या जवाब दूंगी। मैंने तरह-तरह के जवाब सोच रखे थे। उनसे आमना-सामना होने के इंतजार में, मैं हजार बार मर रही थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।