Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan को इस टीवी एक्टर ने बताया 'वायरल',कहा- 'उनके साथ काम करना...'

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    मनोरंजन जगत के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी समय की पाबंदी और प्रोफेशनल काम के लिए जाने जाते हैं। अब खुदा गवाह में उनके साथ काम कर चुके दिग्गज अभिनेता किरण कुमार ने याद किया और बताया कि बिग बी एक समर्पित अभिनेता हैं। किरण ने बताया कि शूटिंग के दौरान वे उन पर पड़ने वाले हर घूंसे का जवाब देते थे।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन को किरण ने कहा वायरस (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन एक महान अभिनेता हैं। बॉलीवुड में उन्हें शहंशाह, बिग बी और अन्य नामों से जाना जाता है। वह बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं जो बिना मांगे ही सम्मान पा लेते हैं। अमिताभ बच्चन की यही विनम्रता हर अभिनेता को फिल्म की शूटिंग के दौरान सहज महसूस कराती है। कला के प्रति उनका समर्पण उनके सह-कलाकारों के लिए भी प्रेरणादायक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुदा गवाह में साथ किया था काम

    बिग बी को अपनी समयनिष्ठा और पेशेवर कार्य नीति के लिए जाने जाते हैं। वो हमेशा से ही सेट पर टाइम से आते हैं और हर चीज का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते हैं। ये इतना ज्यादा है कि उनके साथ काम करने वाले उनके को-एकटर भी उनके मुरीद हो जाते हैं। ऐसे ही एक अभिनेता हैं किरण कुमार, जिन्होंने बिग बी के साथ फिल्म खुदा गवाह में काम किया था। हाल ही में किरण ने सुपरस्टार के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan के गाने पर झूमकर नाचे ऑफिस वाले, बिग बी ने वीडियो शेयर कर ऐसे किया रिएक्ट

    किरण कुमार ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ

    कुमार ने रेड एफएम पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा,"अमिताभ बच्चन के साथ काम करना किसी वायरस के साथ काम करने जैसा है। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनका जुनून इतना जबरदस्त है कि वह आपके खून में घुल जाते हैं। एक बार जब आप अमिताभ बच्चन के साथ काम कर लेते हैं, तो उनके औरा से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, खासकर जिस तरह से वह आपके साथ पेश आते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Red FM Podcasts (@redfmpodcasts)

    हर पंच पर करते हैं रिएक्ट

    किरण ने बिग बी के काम करने के तरीके के बारे में बात करते हुए कहा,"कुछ अभिनेता फिल्मों में विलेन की पिटाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते, लेकिन अमिताभ बच्चन ऐसे नहीं हैं। अमित जी मेरे हर घूंसे पर रिएक्शन देते थे। हर घूंसे पर वे दो कदम पीछे हट जाते थे। वे एक बेहतरीन अभिनेता हैं और हर चीज की उन्हें अच्छी जानकारी है। आप उनसे किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं। लेकिन अमित जी के बारे में मैंने एक बात सीखी है कि आप उनसे तभी बात करें जब वे आपसे बात करना चाहें।"

    कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर

    खुदा गवाह की बात करें तो इस फिल्म में श्रीदेवी, डैनी डेन्जोंगपा, नागार्जुन अक्किनेनी और शिल्पा शिरोडकर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। साल 1992 की फिल्म खुदा गवाह के अलावा, अमिताभ बच्चन और किरण कुमार ने 1990 में केसी बोकाडिया द्वारा निर्देशित फिल्म आज का अर्जुन में भी एक साथ काम किया। खुदा गवाह को निर्देशक मुकुल एस आनंद ने डायरेक्ट किया था।

    यह भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan के मुंह से निकली थी Rekha की तारीफ! एक्ट्रेस ने बताया- क्या मिला था बिग बी से सबसे बेस्ट कॉम्प्लीमेंट?

    comedy show banner
    comedy show banner