Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न 'सैयारा', ना 'सन ऑफ सरदार 2'... इस इंडियन फिल्म ने दुनियाभर में मचाया हडकंप, हॉलीवुड मूवीज को भी छोड़ा पीछे

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    Box Office Report इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 का जलवा देखने को मिल रहा है। मगर इस बीच एक फिल्म चुपके से करोड़ों रुपये नोट छाप रही है। वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है जिसने हॉलीवुड मूवीज को भी पछाड़ दिया है। जानिए यहां।

    Hero Image
    भारतीय फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस के मैदान में कौन बाजी मारेगा... यह फिल्मों की रिलीज के बाद ही पता चल जाता है। शानदार रेटिंग के साथ इस साल कई फिल्मों ने दर्शकों का दिल चुराया और मेकर्स की जेब नोटों से भर दी। इन दिनों सैयारा (Saiyaara) और सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इस बीच एक और फिल्म ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म न रोमांटिक है, ना कॉमेडी और ना ही एक्शन ड्रामा। यह फिल्म पौराणिक गाथा पर आधारित है जिसमें भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के चौथे अवतार को दिखाया गया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) की। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा इस साल की बेस्ट एनिमेटेड मूवीज में से एक है।

    महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पिछले एक हफ्ते में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 56.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने सातवें दिन यानी शुक्रवार को 7.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। इस फिल्म ने सन ऑफ सरदार 2 और सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Box Office Day 7: महावतार नरसिम्हा ने सैयारा का छीना सिंहासन, गुरुवार को कमाई में निकली आगे

    सैकनिल्क के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, सैयारा ने 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

    इन हॉलीवुड मूवीज को छोड़ा पीछे

    महावतार नरसिम्हा अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड मूवी है। इस फिल्म ने हॉलीवुड मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है जिनका भारत में शानदार कलेक्शन रहा है। 

    • महावतार नरसिम्हा - 56.50 करोड़
    • स्पाइडर मैन - 55.50 करोड़
    • एनक्रेडिबल्स 2 - 54.50 करोड़
    • फ्रोजन 2 - 54 करोड़
    • कोचादाईयान - 52 करोड़
    • कुंग फू पांडा 4 - 43 करोड़

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha के बाद दिखाए जाएंगे विष्णु भगवान के ये 6 अवतार, जानिए कब-कब होंगे रिलीज