Mahavatar Narsimha के बाद दिखाए जाएंगे विष्णु भगवान के ये 6 अवतार, जानिए कब-कब होंगे रिलीज
कहानी अच्छी हो तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है और इसी बात को सही साबित किया महावतार नरसिम्हा ने। 25 जून को रिलीज हुई ये एनिमेटेड फिल्म सैयारा को हिंदी कलेक्शन में टक्कर दे रही है। महावतार नरसिम्हा के और कितने पार्ट्स आने वाले हैं नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। होम्बले फिल्म प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी हुई थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ ने मूवी को काफी फायदा दिलाया। इस एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म को टोटल 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।
ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में अच्छी कमाई कर रही है। सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाली ये फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार को दर्शाती है। महावतार नरसिम्हा के बाद मेकर्स टोटल इस फिल्म के 6 और पार्ट्स लेकर आएंगे। बड़े पर्दे पर दर्शकों को विष्णु जी के कौन-कौन से अवतार देखने को मिलेंगे, नीचे डिटेल में पढ़िए:
विष्णु जी के इन अवतारों के बारे में जानेंगे दर्शक
कहते हैं जब-जब धरती पर बुराई बढ़ेगी, तब-तब विष्णु भगवान अवतरित होंगे और उसका नाश करेंगे। यही फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' में भी दिखाया गया है, जहां हिरणयकश्यपु ब्रह्मा जी से वरदान मिलने के बाद हर विष्णु भक्त को सताता है, जिसमें उनका बेटा प्रहलाद भी है। अब इस कहानी के बाद मेकर्स किसकी कहानी लेकर आएंगे, चलिए जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 6: 'सैयारा' पर भारी पड़ी महावतार नरसिम्हा, वीकडे में लगाई करोड़ों की चपत
Photo Credit- Instagram
एशियानेट न्यूज के मुताबिक, होम्बले फिल्म्स महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स के तहत विष्णु जी के 7 अवतारों पर फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। महावतार नरसिम्हा के बाद उनका परशुराम, महावतार रघुनंदन, महावतार द्वारिकाधीश, महावतार गोकुलनंदन, महावतार कल्कि पार्ट 1 और महावतार कल्कि पार्ट 2 अवतार दर्शकों के सामने पर्दे पर दिखाया जाएगा।
हर दो साल के भीतर आएंगी ये पौराणिक फिल्में
होम्बले फिल्म्स मेकर्स हर दो साल में फिल्म के अलग-अलग पार्ट रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 2027, 2029, 2031, 2033, 2035 और 2037 में आएगा। इस एनिमेटेड फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है, वहीं फिल्म की कहानी जया पूर्णादास, अश्विन कुमार और रूद्र प्रताप घोष ने लिखी है।
इस फिल्म के 5 दिनों के टोटल कलेक्शन की बात करें तो हिंदी में मूवी ने अभी तक 26.65 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। हर दिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में मूवी का टोटल कलेक्शन 37.25 करोड़ और वर्ल्डवाइड 44.25 करोड़ तक का हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।