Mahavatar Narsimha Collection Day 5: सैयारा की डगर चली महावतार नरसिम्हा! वीक डे में बदला कमाई का समीकरण
Mahavatar Narsimha Day 5 Collection साउथ सिनेमा की लेटेस्ट एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। सैयारा की तरह वीक डे में ये फिल्म भी धमाकेदार कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। 5वें दिन महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन शॉकिंग रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 5: सैयारा की तरह साउथ सिनेमा की लेटेस्ट एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। वीक डे में भी सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं, जिसकी बदौलत फिल्म की कमाई बंपर तरीके से हो रही है।
रिलीज के 5वें दिन महावतार नरसिम्हा ने एक बार फिर से अपने धांसू कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है और नॉन हॉलिडे में मोटी रकम कमाकर सभी को हैरान कर दिया है।
महावतार नरसिम्हा की धांसू कमाई
बीते 25 जुलाई को साउथ सिनेमा के बड़े प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी महावतार नरसिम्हा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पैन इंडिया रिलीज के साथ ये मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करती हुई आगे बढ़ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 5वें दिन महावतार नरसिम्हा ने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 4: सैयारा के लिए घातक साबित हुआ नरसिम्हा?, सोमवार को हिंदी में छप्परफाड़ कमाई
जोकि फिल्म के पहले दो दिन के कलेक्शन की तुलना में काफी ज्यादा है। नॉन हॉलिडे पर भी फिल्म ने बंपर तरीके से नोट छापकर हर किसी को चौंका दिया है। जिस हिसाब से वीक डे में महावतार नरसिम्हा की कमाई का सिलसिला चल रहा है, उस आधार पर ये फिल्म वीकेंड के अंत तक 50 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुंच सकती है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
फिलहाल अपनी शानदारी कहानी और कमाल के वीएफएक्स (VFX) विजुएल के जरिए महावतार नरसिम्हा ने सबका दिल जीत लिया है। यही कारण है जो इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और मूवी जबरदस्त कारोबार कर रही है।
महावतार नरसिम्हा कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 1.75 करोड़
-
दूसरा दिन- 4.6 करोड़
-
तीसरा दिन- 9.5 करोड़
-
चौथा दिन- 6 करोड़
-
पांचवा दिन- 5 करोड़
-
टोटल- 26.85 करोड़
इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करके दिखाई है। कम बजट में बनने वाली ये एनिमेटेड साउथ फिल्म आने वाले समय में और भी अधिक कलेक्शन करती नजर आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।