Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara नहीं, ये है 2025 की मोस्ट रेटेड मूवी, IMDb ने दे डाली 9.8 रेटिंग... कमाई में भी उड़ा दिया गर्दा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    TOP Rated Movie 2025 की टॉप रेटेड फिल्म में एक नाम शुमार हो गया है। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। मूवी इस साल की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। इसे 9.8 रेटिंग दी गई है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    इस फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Most Rated Movie of 2025: 2025 का साल भारतीय सिनेमा के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है, लेकिन एक फिल्म ने सभी को चौंकाते हुए अपनी धाक जमाई है। फिल्म को लेकर ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ, लेकिन इसे इतना सराहा जा रहा है कि यह इस साल की मोस्ट रेटेड मूवी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल यूं तो बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज हुईं। छावा से लेकर सैयारा तक, कई फिल्मों ने बड़े पर्दे पर आग लगाई और खूब कलेक्शन कमाया। मगर रेटिंग के मामले में एक फिल्म ने साल की सभी सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। यह फिल्म है महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)।

    महावतार नरसिम्हा को कितनी मिली रेटिंग

    25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पौराणिक एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा इस साल सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को इस साल IMDb ने 9.8 रेटिंग दी है जो अभी तक की मोस्ट रेटेड मूवीज में शुमार हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म, फैंस बोले- 'मास्टरपीस'

    इस फिल्म को मिली 9.1 रेटिंग

    इससे पहले मोस्ट रेटेड फिल्म अनुपम खेर स्टारर तन्वी द ग्रेट थी जिसे 9.1 रेटिंग मिली थी। 18 जुलाई को आई इस फिल्म को अच्छी रेटिंग और तारीफ मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में यह पास नहीं हो पाई। वहीं, 250 करोड़ रुपये से ऊपर कमाने वाली मोहित सूरी निर्देशित सैयारा को 7.5 रेटिंग मिली है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    यह पौराणिक फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और उनके परम भक्त प्रह्लाद की कहानी है। प्रह्लाद भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त होता है जिसके चलते उसका पिता हिरण्‍यकश्‍यप उसे मृत्यु दंड देते हैं। तब राक्षस को हराने के लिए भगवान विष्णु नरसिम्हा अवतार में प्रकट होते हैं।

    महावतार नरसिम्हा की सबसे बड़ी खासियत इसका VFX है जो हॉलीवुड लेवल का है। 2 घंटे 21 मिनट की इस फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। इसे कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनी होम्बलो फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म ने पहले ही दिन 1.30 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी।

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Review: पौराणिक कथाओं का शानदार चित्रण, विष्णु भगवान के 10 में से चौथे अवतार की कहानी