Mahavatar Narsimha X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म, फैंस बोले- 'मास्टरपीस'
महावतार नरसिम्हा महावतार सीरीज की पहली किस्त है। इसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और ये भारतीय एनिमेटेड सिनेमा में एक आश्चर्यजनक रूप से शक्तिशाली शुरुआत है। यह भारतीय पौराणिक कथाओं में से एक भगवान विष्णु के अर्ध-मानव अर्ध-सिंह अवतार भगवान नरसिम्हा की कहानी है। फिल्म को दर्शकों से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार कोई अच्छी भारतीय एनिमेटेड फिल्म कब देखी थी? हमें यकीन है कि आपको याद नहीं होगा। अगर ऐसा है और आपको एनिमेटेड मूवीज देखना पसंद है तो आपकी ये चाहत पूरी हो चुकी है। सिनेमाघरों में एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म आ गई है जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
हम बात कर रहे हैं अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा की। यह एक एनिमेटेड पौराणिक एक्शन फिल्म है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों ने एक्स पर कैसे रिएक्ट किया?
एक नेटिजन ने ट्वीट किया, "#महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्में मुझे याद दिलाती हैं कि मुझे भारतीय कहानियां क्यों पसंद हैं। महाकाव्य प्रविष्टि, शक्तिशाली संदेश और ऐसी कहानी जो आपको सिहरन पैदा कर दे। मुझे गर्व, भावुकता और कृतज्ञता महसूस हुई। यह हमारी पीढ़ी के लिए है और आने वाली पीढ़ी के लिए भी है।
Films like #MahavatarNarsimha remind me why I love Indian stories. Epic entry, powerful message, and storytelling that gives you chills. I felt proud, moved, and grateful. This is for our generation—and the next. #MahavatarNarsimha @hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG… pic.twitter.com/budhNB9dCG
— 🇮🇳Praveen (@prav2410) July 25, 2025
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा,"यह एक मास्टरपीस है जब हर फ्रेम आपको कुछ महसूस कराता है। #महावतार नरसिम्हा भारतीय कहानी कहने के लिए एक उपहार है। अमर चित्र कथा की झलक, लेकिन बड़ी। क्रिएटर्स को सलाम। कितनी पॉवरफुल यात्रा रही!
You know it’s a masterpiece when every frame makes you feel something. #MahavatarNarsimha is a gift to Indian storytelling. Amar Chitra Katha vibes, but bigger. Hats off to the creators. What a powerful journey! #MahavatarNarsimha @hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG… pic.twitter.com/3rmUTmfhM8
— Satyam (@iSatyam100) July 25, 2025
बिना किसी हाइप के एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी फिल्म 5/5 इसे अपने परिवार के साथ देखें। महावतारटेल्स। रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, बीजीएम, वीएफएक्स, निर्देशन सब बेहतरीन। इसे थिएटर में देखना न भूलें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय, प्रह्लाद नमो नमः #महावतारनरसिंह #मूवीसमीक्षा #ट्रेंडिंगमूवी
Extrodinary Movie With Out Hipe 5/5 Watch it with your family @MahavatarTales Goosbumps 🕉️🛕🙏STORY,BGM, VFX, Direction 👌Dont miss it in theater. Om Namo Bagavathe Vasudevaya, Prahlada Namo Namah🙏 #MahavatarNarsimha #MovieReview #trendingmovie pic.twitter.com/MPEKEl2qvd
— Raju (@Praveen96789) July 25, 2025
🔥Witness the divine rage unfold on the big screen#MahavatarNarsimha roars into cinemas with a powerful blend of myth, devotion & justice.
Don’t miss this epic tale now playing in Hindi,Kannada,Tamil,Telugu & Malayalam! 🦁
@hombalefilms @VKiragandur @ChaluveG @kleemproduction pic.twitter.com/MMr4cZYKcB
— Kichcha Aksh ᴹᵃˣ (@akshathchintu) July 25, 2025
बता दें कि नरसिम्हा के ट्रेलर रिलीज के बाद से ऑडियंस को ये काफी ज्यादा पसंद आया था। यह बेहत आकर्षक और बेहतरीन एनिमेटेड पैन इंडिया मूवी है जिसे पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।