Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha X Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एनिमेटेड माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म, फैंस बोले- 'मास्टरपीस'

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:04 PM (IST)

    महावतार नरसिम्हा महावतार सीरीज की पहली किस्त है। इसका निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और ये भारतीय एनिमेटेड सिनेमा में एक आश्चर्यजनक रूप से शक्तिशाली शुरुआत है। यह भारतीय पौराणिक कथाओं में से एक भगवान विष्णु के अर्ध-मानव अर्ध-सिंह अवतार भगवान नरसिम्हा की कहानी है। फिल्म को दर्शकों से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा एनिमेटेड मूवी एक्स रिव्यू (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार कोई अच्छी भारतीय एनिमेटेड फिल्म कब देखी थी? हमें यकीन है कि आपको याद नहीं होगा। अगर ऐसा है और आपको एनिमेटेड मूवीज देखना पसंद है तो आपकी ये चाहत पूरी हो चुकी है। सिनेमाघरों में एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म आ गई है जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा की। यह एक एनिमेटेड पौराणिक एक्शन फिल्म है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों ने एक्स पर कैसे रिएक्ट किया?

    यह भी पढ़ें- Sarzameen Review: बाप-बेटे की लड़ाई के बीच मां निकली हीरो, इब्राहिम ने नहीं किया निराश, दमदार कहानी फिर कहां रह गई कमी?

    एक नेटिजन ने ट्वीट किया, "#महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्में मुझे याद दिलाती हैं कि मुझे भारतीय कहानियां क्यों पसंद हैं। महाकाव्य प्रविष्टि, शक्तिशाली संदेश और ऐसी कहानी जो आपको सिहरन पैदा कर दे। मुझे गर्व, भावुकता और कृतज्ञता महसूस हुई। यह हमारी पीढ़ी के लिए है और आने वाली पीढ़ी के लिए भी है।

    एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा,"यह एक मास्टरपीस है जब हर फ्रेम आपको कुछ महसूस कराता है। #महावतार नरसिम्हा भारतीय कहानी कहने के लिए एक उपहार है। अमर चित्र कथा की झलक, लेकिन बड़ी। क्रिएटर्स को सलाम। कितनी पॉवरफुल यात्रा रही!

    बिना किसी हाइप के एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी फिल्म 5/5 इसे अपने परिवार के साथ देखें। महावतारटेल्स। रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी, बीजीएम, वीएफएक्स, निर्देशन सब बेहतरीन। इसे थिएटर में देखना न भूलें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय, प्रह्लाद नमो नमः #महावतारनरसिंह #मूवीसमीक्षा #ट्रेंडिंगमूवी

    बता दें कि नरसिम्हा के ट्रेलर रिलीज के बाद से ऑडियंस को ये काफी ज्यादा पसंद आया था। यह बेहत आकर्षक और बेहतरीन एनिमेटेड पैन इंडिया मूवी है जिसे पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan ने फैन के साथ किया ऐसा बर्ताव, Sarzameen एक्टर की तारीफों के पुल बांधने लगे लोग; वीडियो वायरल