Saiyaara Worldwide Collection: 'सैयारा' ने अजय देवगन की हिट फिल्म का रिकॉर्ड किया तबाह, कर डाली बमफोड़ कमाई
Saiyaara Worldwide Collection अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा कमाई के मामले में हर दिन इतिहास रच रही है। मात्र एक हफ्ते के अंदर इस फिल्म ने इतना तगड़ा कलेक्शन कर लिया है कि अजय देवगन की सुपरहिट मूवी भी पीछे हो गई है। जानिए सैयारा की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saiyaara Worldwide Collection: आशिकी 2, एक विलेन और हाफ गर्लफ्रेंड बनाने वाले मोहित सूरी एक बार फिर रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा से बड़े पर्दे पर आग लगा रहे हैं। इस फिल्म ने मोहित सूरी की पिछली सुपरहिट फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। अब इस फिल्म ने एक हफ्ते में अजय देवगन की मूवी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा है जिससे चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू किया। न्यू कमर अनीत पड्डा फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म में अहान और अनीत की केमिस्ट्री से लेकर फिल्म की कहानी और गानों ने ऐसा जादू किया है कि सात दिन में फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।
रेड 2 को पछाड़ आगे बढ़ी सैयारा
अहान पांडे स्टारर फिल्म सैयारा ने ए-लिस्टर स्टार्स अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। साल 2025 की टॉप 3 फिल्मों में नंबर वन 1 पर छावा, दूसरे पर सितारे जमीन पर और तीसरे पर रेड 2 थी, लेकिन अब रेड 2 को पछाड़ सैयारा तीसरे नंबर पर आ गई है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Budget: 200 करोड़ कमाने वाली 'सैयारा' का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, सिर्फ इतने करोड़ में बनी है फिल्म
सैयारा का वर्ल्डलाइड कलेक्शन
सैयारा ने मात्र 7 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यहां तक कि नॉन-वीकेंड में भी सैयारा का कारोबार कम नहीं हुआ है। भारत के अलावा विदेशों में भी यह फिल्म धमाल मचा रही है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सैयारा ने दुनियाभर में एक हफ्ते के अंदर 253.67 करोड़ रुपये का बिजने कर लिया है। सिर्फ ओवरसीज मार्केट में कमाई 41.37 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
बात करें रेड 2 और सितारे जमीन पर की कमाई की तो आमिर खान स्टारर कॉमेडी मूवी ने दुनियाभर में लाइफटाइम कलेक्शन 257 करोड़ के ऊपर किया है, जबकि अजय देवगन की रेड ने 243 करोड़ रुपये कमाए थे। छावा अभी भी 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी है। इसने 797.34 करोड़ रुपये कमाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।