Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha Collection Day 4: सैयारा के लिए घातक साबित हुआ नरसिम्हा?, सोमवार को हिंदी में छप्परफाड़ कमाई

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:17 AM (IST)

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से हर दिन कमाई कर रही है उससे ये नहीं लगा था कि उनके सामने कोई भी फिल्म टिक पाएगी। हालांकि 25 जुलाई को रिलीज हुई महावतार नरसिम्हा को सैयारा की तरह ही सोमवार को हिंदी ऑडियंस का बेशुमार प्यार दिया और मूवी ने एक अच्छी कमाई की।

    Hero Image
    महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस डे 4 कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बादशाह बनकर राज कर रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा जिस तरह से हर दिन बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सुनामी ला रही है, उसे देखते हुए बड़ी-बड़ी फिल्मों के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज 'सैयारा' के क्रेज को देखते हुए ही आगे बढ़ा दी थी। हालांकि, अब यशराज बैनर तले इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म 'सैयारा' को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए 'महावतार नरसिम्हा' आ गई है, जिसने 3 दिन में ही गजब का बिजनेस किया है। खास तौर पर हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को फिल्म ने कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं आंकडें: 

    सोमवार को हिंदी में 'महावतार नरसिम्हा' की बल्ले-बल्ले

    होम्बले फिल्म प्रोडक्शन हमेशा से ही एक अच्छी कहानी दर्शकों के सामने पेश करने के लिए जाना जाता है। वह एक बार फिर से एक अच्छी मूवी स्टोरी दर्शकों के लिए लेकर आए हैं। 25 जुलाई को उनकी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थिएटर में रिलीज हुई थी, जो विष्णु भगवान के 10 में से एक अवतार पर बनी है। इस फिल्म को तमिल-तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के अलावा उन्होंने हिंदी ऑडियंस के लिए भी रिलीज किया था, जहां फिल्म का रिस्पांस सबसे अच्छा है। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 2: 'महावतार नरसिम्हा' बनेगी 'सैयारा' का काल? शनिवार को कलेक्शन में बड़ा उछाल

    Photo Credit- Instagram

    हिंदी भाषा में 1.75 करोड़ से शुरुआत करने वाली 'महावतार नरसिम्हा' ने दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन संडे को 6.8 करोड़ का सिंगल डे कलेक्शन किया था। अब सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन भी फिल्म की कमाई हिंदी में नहीं रुकी। इस फिल्म ने सोमवार को सिंगल डे में टोटल  4.15 करोड़ तक कमा लिए हैं। 

    वर्ल्डवाइड  19 करोड़ सोमवार कलेक्शन डे 4
    इंडिया नेट  21.95 करोड़   -
    इंडिया ग्रॉस  19 करोड़   -
    हिंदी  15.55 करोड़ 4.15 करोड़ रुपए
    तमिल 0.25 लाख 5 लाख 
    तेलुगु  5.57 करोड़  1.75 करोड़
    मलयालम 9 लाख  2 लाख 
    कन्नड़ 49 लाख 13 लाख 

    'महावतार नरसिम्हा' की 4 दिनों में इतनी कमाई

    हिंदी भाषा के अलावा ये फिल्म तेलुगु में भी अच्छी कमाई कर रही है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने जहां 4 दिनों में 15.55 करोड़ तक का बिजनेस किया है, तो वहीं तेलुगु में सोमवार को 1.75 करोड़ कमाने वाली मूवी का कलेक्शन 5.57 करोड़ तक पहुंच चुका है। कन्नड़ में में मूवी ने 49 लाख, तमिल में 25 और मलयालम में चार दिनों के अंदर 9 लाख रुपए कमाए हैं। 

    Photo Credit- Youtube

    घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांचों भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने चार दिनों में 21 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, जोकि एक एनिमेशन फिल्म के लिए बेहतरीन कमाई है। हालांकि, वर्ल्डवाइड मूवी की रफ्तार धीमे है और खाते में सिर्फ 19 करोड़ आए हैं। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara नहीं, ये है 2025 की मोस्ट रेटेड मूवी, IMDb ने दे डाली 9.8 रेटिंग... कमाई में भी उड़ा दिया गर्दा