Mahavatar Narsimha Collection Day 2: 'महावतार नरसिम्हा' बनेगी 'सैयारा' का काल? शनिवार को कलेक्शन में बड़ा उछाल
सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर तूफान के बीच हाल ही में 25 जुलाई को महावतार नरसिम्हा थिएटर में रिलीज हुई है। ये फिल्म विष्णु भगवान के 10 अवतार पर में से एक पर बेस्ड कहानी है। फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार तो मिल रहा है लेकिन क्या ये मूवी सैयारा को टक्कर देने में कामयाब हुई है या नहीं फिल्म का जानिये पहले दिन का रिजल्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'कांतारा' के निर्माता होम्बले फिल्म्स एक बार फिर ऐसी मूवी लेकर आए हैं, जिसने दर्शकों के दिलों पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। बीते दिन उनकी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' थिएटर में रिलीज हुई है, जिसे IMDB ने सैयारा से भी अधिक 9.8 की रेटिंग दी है।
विष्णु भगवान के चौथे अवतार पर बनी 'महावतार नरसिम्हा' को समीक्षकों से खूब वाहवाही मिली थी, लेकिन क्या ये फिल्म ऑडियंस को थिएटर तक खींचकर लाने में सफल हुई। सैयारा की आंधी में एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना पाई, चलिए देखते हैं फिल्म ने दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ तक की कमा पाई है।
'सैयारा' को सिंहासन से उतारेगा 'महावतार नरसिम्हा'?
एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को छह भाषाओं में रिलीज किया गया है। ये फिल्म कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में थिएटर में लगी। साउथ से ज्यादा बॉलीवुड ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज है। मूवी ने जहां पहले दिन हिंदी में 1.3 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं शनिवार को मूवी के कलेक्शन में एक बड़ा उछाल देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- Saiyaara नहीं, ये है 2025 की मोस्ट रेटेड मूवी, IMDb ने दे डाली 9.8 रेटिंग... कमाई में भी उड़ा दिया गर्दा
Photo Credit- Instagram
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी में दो दिनों के अंदर 4.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। शनिवार को हिंदी में फिल्म का कलेक्शन तकरीबन 3.25 करोड़ के आसपास हुआ है, जोकि आगे 'सैयारा' के लिए खतरा बन सकता है।
साउथ की भाषाओं में 'महावतार नरसिम्हा' की टोटल कमाई
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां हिंदी भाषा में मूवी ने अच्छी कमाई की है, तो वहीं साउथ की सभी भाषाओं में महावतार नरसिम्हा की रफ्तार काफी धीमी है। कन्नड़ में जहां इस फिल्म ने दो दिनों में महज 18 लाख रुपए कमाए, तो वहीं तेलुगु में फिल्म का कलेक्शन 2 डेज में सिर्फ 1.50 करोड़ तक का हुआ है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा तमिल में फिल्म ने 2 दिन में 9 लाख रुपए कमाए हैं, तो वहीं मलयालम में फिल्म की कमाई 4 लाख तक की हुई है। मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में टोटल 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। महावतार नरसिम्हा भले ही और भाषाओं में स्लो हो,लेकिन हिंदी में फिल्म 'सैयारा' को टक्कर देने के लिए कमर कस रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।