Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar Narsimha: मार्वल यूनिवर्स की बाप निकली 'महावतार नरसिम्हा', 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    Mahavatar Narsimha Five Reason मौजूदा समय में सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस माइथोलॉजिकल मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन 5 कारणों से ये एक मस्ट वॉच फिल्म बन गई है।

    Hero Image
    साफथ फिल्म महावतार नरसिम्हा (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म ऐसी बनाओ कि जिसकी छाप दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा कर रह जाए। कुछ ऐसा ही कुछ कमाल साउथ सिनेमा के फेमस प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की लेटेस्ट पेशकश फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने करके दिखा दिया है। इस एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर भी महावतार नरसिम्हा ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है और रिलीज के महज 6 दिन के भीतर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। आइए इसकी सफलता के 5 कारणों को विस्तार से जानते हैं।

    पौराणिक कहानी का सार

    महावतार नरसिम्हा भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी है। जो उन्होंने अपने परम भक्त प्रहलाद के प्राणों की रक्षा और उसके पिता असुर हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए लिया था। इस स्टोरी को निर्देशक अश्विनी कुमार ने अपनी एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा में बखूबी पेश किया है, जिसका सार स्क्रीन्स पर अलौकिक और अद्भुत लगता है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 5: सैयारा की डगर चली महावतार नरसिम्हा! वीक डे में बदला कमाई का समीकरण

    VFX बना टर्निंग प्वाइंट

    चूंकि महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड फिल्म है और इसमें विजुएल इफेक्ट्स वीएफएक्स का सारा काम देखने को मिलता है। लेकिन जिस तरह से इसमें वीएफएक्स (VFX) सीन्स को दिखाया गया है, उसे देखकर आप ये आसानी से कह सकते हैं कि होम्बले फिल्म्स ने इस मामले में हॉलीवुड के फेमस सिनेमैटिक यूनिवर्स मार्वल(MCU) को भी पीछे छोड़ दिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो महावतार नरसिम्हा की सफलता में वीएफएक्स टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बैकग्राउंड स्कोर ने फूंकी जान

    महावतार नरसिम्हा में कमाल के सीन्स के अलावा आपको एक शानदार बैकग्राउंड स्कोर भी देखने को मिलेगा। फिर चाहे वो क्लाईमैक्स या वॉर सीन्स के दौरान हो या फिर मूवी के गानों में क्यों न हो। इसका उपयोग बड़े ही बेहतरीन तरीके से किया गया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लिमिटेड प्रमोशन प्लान

    दरअसल महावतार नरसिम्हा की बॉक्स ऑफिस सफलता का एक कारण ये भी है कि इस मूवी को लेकर मेकर्स ने लिमिटेड प्रमोशन नीति को अपनाया। फिल्म के पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर में पूरा कंटेंट को नहीं खोला गया और न ही इसके लिए कोई ज्चादा प्रमोशनल इवेंट किए गए। सिर्फ सोशल मीडिया के सहारे ही मेकर्स ने सारा खेल खेला और बॉक्स ऑफिस इसका दांव काम कर गया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कम बजट का दांव आया काम

    महावतार नरसिम्हा ने अब तक रिलीज के 5 दिन के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कारोबार कर लिया है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी का बजट 15 करोड़ बताया जा रहा है और इस आधार पर अब तक महावतार नरसिम्हा की कमाई दोगुना हो गई है और ये एक ब्लॉकबस्टर बन गई है। कम लागत का दांव मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection Day 4: सैयारा के लिए घातक साबित हुआ नरसिम्हा?, सोमवार को हिंदी में छप्परफाड़ कमाई