Mahavatar Narsimha Collection Day 6: 'सैयारा' पर भारी पड़ी महावतार नरसिम्हा, वीकडे में लगाई करोड़ों की चपत
महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha Collection) 25 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा का खतरनाक रूप दिखा रहा है। फिल्म सैयारा के खुमार के बीच फिल्म तगड़ा कलेक्शन कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने प्रीमियर के तीन दिनों के भीतर ही अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई। इसी के साथ इस फिल्म ने भारतीय फिल्म उद्योग में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, यह पौराणिक एनीमेशन फिल्म अब 2005 की हिट फिल्म हनुमान को पीछे छोड़कर भारत के इतिहास की सबसे सफल एनिमेटेड फिल्म बन गई है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
फिल्म की शुरुआत शानदार रही और इसने अपने पहले शुक्रवार को लगभग 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद वर्ड ऑफ माउथ ने काम किया और फिल्म लगातार अपने कलेक्शन में नए नए अंक जोड़ती रही। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 4.6 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया। रविवार को कलेक्शन 9.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं सैकनिल्क के अनुसार छठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म 4.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है जोकि सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के कलेक्शन के सामने बुरा नहीं है। इससे पहले कई बड़े-बड़े एक्टर्स की मूवी आई और चली नहीं। इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन 34.03 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha: मार्वल यूनिवर्स की बाप निकली 'महावतार नरसिम्हा', 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से हुई
यह पैन इंडिया फिल्म 2डी और 3डी में पांच भाषाओं में रिलीज हुई जिसमें तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाएं शामिल हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है, जिसने कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में 15.55 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण योगदान दिया। तेलुगु संस्करण ने भी लगभग 5.57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अपनी पकड़ बनाए रखी। तमिल और मलयालम डब से भी अतिरिक्त कमाई हुई।
क्या है महावतार की कहानी?
25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली महावतार नरसिंह में प्रह्लाद महाराज की कहानी दिखाई गई है जिसकी भगवान विष्णु के प्रति अटूट भक्ति उन्हें नरसिंह के उग्र अवतार की ओर ले जाती है। एक ऐसी कहानी जिसे चकाचौंध भरे दृश्यों और सिनेमाई गहराई के साथ पर्दे पर जीवित करने की कोशिश की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।