Saiyaara के मॉर्डन कृष कपूर का ये बिहारी रूप आपको नहीं करना चाहिए मिस, पान चबाने का स्टाइल आपको चौंका देगा
सैयारा ( Saiyaara) 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अहान पांडे ने कृष कपूर का किरदार निभाया था। वहीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा को वाणी बत्रा के किर ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अहान पांडे (Ahaan Panday) भले ही अपनी ब्लॉकबस्टर डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) की सफलता का आनंद ले रहे हों, लेकिन फैंस हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कई सारी पुरानी वीडियोज फ्लोट कर रही हैं जिस समय वो थिएटर में परफॉर्म करते थे या फिर डब्शमैश वीडियो बनाया करते थे।
18 साल थी अहान पांडे की उम्र
रेड कार्पेट और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स से बहुत पहले का एक पुराना वीडियो रेडिट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिर्फ 18 साल के अहान एक एक्टिंग वर्कशॉप के दौरान अपने जुनून का परिचय देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- न 'सैयारा', ना 'सन ऑफ सरदार 2'... इस इंडियन फिल्म ने दुनियाभर में मचाया हडकंप, हॉलीवुड मूवीज को भी छोड़ा पीछे
.jpg)
वीडियो में क्या है नया?
अहान इसमें 'तिवारी' के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका पूर्वी यूपी/बिहारी लहजा भी देहाती है। वीडियो की शुरुआत उनके मेकअप से होती है, जिसके बाद वह पुलिस वाले की पोशाक पहने एक अन्य अभिनेता से बातचीत करते हुए कहते हैं "अरे तुमको काहे बताए भैया?" जैसे संवाद बोलते हुए दिखाई देते हैं। जब उनसे पूछा जाता है, "तेरा हाल कैसा है रे?", तो अहान पूरे देसी अंदाज में जवाब देते हैं, "निकले थे हम हलवा खाने"। एक और वीडियो में उन्हें एक कार में बैठे हुए दिखाया गया है, जो "ऐ तिवारी!" का जवाब देते हैं। पान चबाने वाले छोटे शहर के गुंडे के हाव-भाव की नकल करते हुए, चुटीली गालियों के साथ। यह क्लिप, बिना किसी छेड़छाड़ के, अहान के किरदारों के साथ शुरुआती एक्सपेरिमेंट को साफ तौर पर दर्शाती है।
18 yo Ahaan Panday playing a role of some Tiwari as a part of his acting grind 😬
सैयारा की कितनी है कमाई?
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के सिर्फ दो हफ्तों के भीतर भारत में 278.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की वैश्विक कमाई अब 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जिससे यह कबीर सिंह की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी रोमांटिक फिल्म बन गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सैयारा ने अपने दूसरे गुरुवार को ही 6.5 करोड़ की कमाई की, और नई रिलीज़ से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।