Aamir Khan ने इस साउथ सुपरस्टार को दिखाई 'सितारे जमीन पर', दिया ऐसा रिव्यू की इंटरनेट पर 'दंगल' छेड़ने वाले हो जाएंगे चुप
Sitaare Zameen Par: आमिर खान की हालिया फिल्म सितारे जमीन पर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की थी। अब साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बताया है कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी है।

महेश बाबू ने किया सितारे जमीन पर का रिव्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) एक नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। पीके और दंगल जैसी फिल्में करने वाले आमिर ने सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) में उन बच्चों की कहानी दिखाई गई है जो स्पेशली एबल्ड हैं और जिंदगी में कुछ कर दिखाने की चाह रखते हैं।
आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे जमीन पर 2007 की हिट मूवी तारे जमीन पर का सीक्वल है। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट जेनेलिया डिसूजा (Genelia Deshmukh) हैं। 20 जून को रिलीज हुई सितारे जमीन पर को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला है। यहां तक कि जावेद अख्तर और आशुतोष राणा समेत कई सितारों ने फिल्म की तारीफ भी की थी।
महेश बाबू ने की सितारे जमीन पर की तारीफ
बॉलीवुड सितारों से हरी झंडी मिलने के बाद अब साउथ सिनेमा के स्टार्स ने भी इसकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। हाल ही में, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने सितारे जमीन पर की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है।
महेश बाबू ने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक लेटेस्ट पोस्ट में कहा, "सितारे जमीन पर... बहुत चमकता है और कैसे यह आपको हंसाएगा, रुलाएगा और ताली बजाएगा। आमिर खान के सभी क्लासिक्स की तरह, आप अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ बाहर निकलेंगे। प्यार और सम्मान।"
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छा गए बच्चे, संडे को सितारे जमीन पर ने की धुआंधार कमाई
#SitaareZameenPar …Shines so bright and how…..It’ll make you laugh, cry and clap!! Like all Aamir Khan’s classics, you’ll walk out with a big smile on your face…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) June 22, 2025
Love and Respect..♥️♥️♥️#AamirKhan @geneliad @r_s_prasanna @AKPPL_Official @ShankarEhsanLoy #AmitabhBhattacharya…
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर उनकी पिछली फिल्में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा से बेहतर कलेक्शन कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, दूसरे दिन कमाई में 88 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। तीसरे दिन मूवी ने 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म का टोटल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।