Sitaare Zameen Par Leak: 'सितारे जमीन पर' को लग गई नजर, ऑनलाइन लीक से कलेक्शन में लगेगी सेंध?
Sitaare Zameen Par Online Leak: आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर मूवी सितारे जमीन पर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। लेकिन अब इस मूवी की कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। क्योंकि रिलीज के कुछ दिनों बाद ही ये मूवी ऑनलाइन पाइरेटेड साइट्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है।
आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में आमिर खान और जेनेलिया की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब इसकी कमाई पर ग्रहण लग सकता है, जिसका कारण सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) का ऑनलाइन लीक हो जाना है।
रिलीज के कुछ ही दिनों के बाद अब ये मूवी आपको पाइरेटेड साइट्स पर देखने को मिल जाएगी। जिसके चलते कहीं न कहीं आमिर खान (Aamir Khan) की मूवी के कलेक्शन में कमी आ सकती है।
ऑनलाइन लीक हुई सितारे जमीन पर
आज के समय में फिल्म की रिलीज के साथ ही इसे ऑनलाइन लीक होना आम बात हो गई है। तमाम पांबदियों के बावजूद अब भी कई ऐसे पाइरेटेड साइट्स ऐसी हैं, जो थिएटर्स में मूवी आने के बाद ऑनलाइन लीक हो जाती हैं। इस कड़ी में नया नाम आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर का जुड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छा गए बच्चे, संडे को सितारे जमीन पर ने की धुआंधार कमाई
फोटो क्रेडिट- एक्स
सिनेमाघरों के अलावा अब ये फिल्म आपको ऑनलाइन पाइरेटेड वेबसाइट और ऐप पर देखने को मिल जाएगी। इससे मेकर्स को करारा झटका लग सकता है और सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि इससे पहले आई सुपरस्टार सलमान खान की बहुचर्चित मूवी सिकंदर को ऑनलाइन लीक की वजह से काफी खामियाजा भुगतना पड़ा था। खबरों के अनुसार इसके चलते सिकंदर को 97 करोड़ नुकसान हुआ था।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि पाइरेटेड अटैक की वजह से कहीं सितारे जमीन पर का भी गणित न बिगड़ जाए। लेकिन इसकी दूसरी तरफ अपनी शानदार कहानी के दम पर आमिर की ये फिल्म फैंस का दिल जीतती हुई आगे बढ़ रही है।
सितारे जमीन पर का कलेक्शन
20 जून को सितारे जमीन पर फिल्म को थिएटर्स में उतारा गया है। अब तक फिल्म की रिलीज को तीन दिनों का समय बीत गया है और इसने 60 करोड़ के आस-पास कमाई कर डाली है। जो ये बताने के लिए काफी है कि आमिर की मूवी कसौटी पर खरी उतरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।