Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर छा गए बच्चे, संडे को सितारे जमीन पर ने की धुआंधार कमाई

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों फैंस की फेवरेट बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर मिली अच्छी शुरुआत के बाद रिलीज के तीसरे दिन इस मूवी ने कमाई के मामले में कमाल करके दिखाया है और धुआंधार तरीके से नोट छाप डाले हैं।

    Hero Image

    सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection: 20 जून को आमिर खान और जेनेलिया स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी सितारे जमीन पर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तरह-तरह के नेगेटिव अनुमान लगाए जा रहे थे कि ये मूवी कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सितारे जमीन पर ने सारे मापदंड को एक दम गलत साबित कर दिया है और धुआंधार कलेक्शन करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि रिलीज के तीसरे दिन इस मूवी कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    सितारे जमीन पर ने कब्जाया बॉक्स ऑफिस 

    ओपनिंग डे पर कई ट्रेड एनालिस्ट ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि सितारे जमीन पर डबल डिजिट में कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन इन सबको आमिर खान की मूवी आइना दिखाया और 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर धूम मचा दी। रिलीज के दूसरे दिन इस मूवी के कलेक्शन में लगभग दोगुना उछाल देखने को मिला, जिसने ये साबित कर दिया कि ऑडियंस पर बच्चों का जादू चल गया। अब रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को सितारे जमीन पर ने धमाकेदार इनकम कर ली है।

    ये भी पढ़ें- Kuberaa Box Office Collection Day 2: 'सितारे जमीन पर' के आगे 'कुबेरा' की हुई चांदी, धनुष की फिल्म ने किया तगड़ा कलेक्शन

    fridayreleases (5)

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 22 जून को आमिर खान की सितारे जमीन पर ने करीब 25 करोड़ की कमाई की है, जो पिछले दो दिनों की तुलना में सबसे ज्यादा है। जिस तरह से शनिवार को इसकी इनकम रही थी, उससे ये पहले आभास हो गया था कि संडे को इसके बिजनेस में ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिलेगा और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता नजर आया है। 

    सितारे जमीन पर का कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 10.75 करोड़

    • दूसरा दिन- 19.90 करोड़

    • तीसरा दिन- 25 करोड़

    • नेट कलेक्शन- 55.6 करोड़

    इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक सितारे जमीन पर की कमाई का सिलसिला चला है। आमिर खान की फिल्म के लिए ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार गुजरा है। ऐसे में आने वाले वर्किंग दिनों में इस मूवी को सफलता हासिल करने के लिए कलेक्शन की इसी लय को बरकरार रखना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: विदेशों में छा गया आमिर खान का जादू, जमीन के सितारों ने कमाई से कर दिया मालामाल