Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: विदेशों में छा गया आमिर खान का जादू, जमीन के सितारों ने कमाई से कर दिया मालामाल
Sitaare Zameen Par Collection Day 2: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर ने दूसरे दिन कमाई के मामले में लंबी छलांग मारी। फिल्म का कलेक्शन सिर्फ भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार रहा है। इस फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर लिया है। सितारे जमीन पर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) एक कॉमेडी स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें स्पेशली एबल्ड बच्चों की कहानी दिखाई गई है। आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। अब जब मूवी सिनेमाघरों में आ गई है तो चलिए आपको बताते हैं कि इसने दुनियाभर में कितना कलेक्शन कर लिया है।
2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी पसंद किया गया था। अब 18 साल बाद आमिर खान इसका सीक्वल सितारे जमीन पर लेकर आए हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने भारत में अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। विदेशों में भी कलेक्शन काफी शानदार रहा है।
सितारे जमीन पर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर दुनियाभर में पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। दूसरे दिन सितारे जमीन पर ने दुनियाभर में 30 करोड़ रुपये कमाई की है। फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये हो गया है।
View this post on Instagram
दूसरे दिन भारत में बढ़ी कमाई
बात करें सितारे जमीन पर के डोमेस्टिक कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अभी तक 30.9 करोड़ रुपये के करीब बिजनेस किया है। पहले दिन मूवी की ओपनिंग 10.7 करोड़ रुपये से हुई थी, जबकि दूसरे दिन कमाई में 88 प्रतिशत के ऊपर की बढ़ोतरी दर्ज हुई और कलेक्शन रहा 20.2 करोड़ रुपये। अब उम्मीद है कि रविवार को भी आमिर खान की फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा देखने को मिलेगा।
क्या है सितारे जमीन पर मूवी की कहानी?
फिल्म की कहानी गुलशन (आमिर खान) नाम के एक बास्केटबॉल कोच की है जो कुछ बुरी आदतों के चलते एक बड़ी मुसीबत में फंस जाता है और उसे कम्युनिटी सर्विस की सजा मिलती है। इस कम्युनिटी सर्विस के तहत गुलशन को तीन महीने के लिए न्यूरोडाइवर्जेंट (Neurodivergent) एडल्ट की एक बास्केटबॉल टीम को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा जाता है। ये ऐसे लोग हैं जो डाउन सिंड्रोम जैसी स्थितियों से जूझ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।