Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SS Rajamouli की SSMB29 में दिग्गज अभिनेता की हुई एंट्री, निभा सकते हैं अब तक का सबसे खतरनाक किरदार!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:06 AM (IST)

    SS Rajamouli इस वक्त देश की सबसे महंगी फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं। मूवी में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी जमने वाली है। इस बीच खबर आ रही है कि मशहूर एक्टर को ऑनबोर्ड किया गया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    SMB29 बनेगी इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। RRR’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली मेगा-बजट फिल्म ‘SSMB29’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1000 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं। अब खबर है कि एक और बॉलीवुड सुपरस्टार इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में शामिल हो गए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के ‘शैतान’ की ‘SSMB29’ में एंट्री

    सिनेजोश की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के दमदार अभिनेता आर. माधवन ने ‘SSMB29’ में धमाकेदार एंट्री मारी है। इस फिल्म में वह एक पावरफुल किरदार निभाएंगे, जो कहानी को नया मोड़ देगा। मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि माधवन का रोल दर्शकों को चौंकाने वाला होगा। ‘शैतान’ में अपने खतरनाक विलेन के किरदार से तारीफ बटोर चुके माधवन, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिससे यह फिल्म और भी खास हो गई है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'OTT प्लेटफॉर्म्स ने सबकुछ कब्जे में कर लिया', Dhanush की 'Kuberaa' को मिली करोड़ों कटौती की धमकी

    ‘SSMB29’ की कहानी और भव्यता

    ‘SSMB29’ एक जंगल-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें एक्शन, माइथोलॉजी और सस्पेंस का तड़का होगा। कहानी काशी की पृष्ठभूमि में सेट है, जिसे हैदराबाद में भव्य सेट्स के साथ रीक्रिएट किया जा रहा है। फिल्म में भगवान हनुमान और हॉलीवुड की ‘इंडियाना जोन्स’ से प्रेरित तत्व शामिल होंगे। यह एक ग्लोब-ट्रॉटिंग एडवेंचर होगी, जिसकी शूटिंग हैदराबाद, ओडिशा और कई विदेशी लोकेशन्स पर हो रही है। फिल्म का एक एक्शन सीन, जिसमें 3000 लोग शामिल होंगे और 60 दिन की शूटिंग होगी, भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा एक्शन ब्लॉक माना जा रहा है।

    Photo Credit- X

    1000 करोड़ का बजट और स्टार पावर

    1000 करोड़ रुपये के बजट के साथ ‘SSMB29’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म को केएल नारायण प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसका म्यूजिक ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी दे रहे हैं। कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस ले रही हैं, जो उन्हें भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बनाता है। पृथ्वीराज सुकुमारन का रोल भी फैंस के लिए सरप्राइज होगा।

    नाना पाटेकर ने क्यों ठुकराया रोल?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, नाना पाटेकर को महेश बाबू के पिता का किरदार ऑफर किया गया था। राजामौली ने खुद पुणे में उनके फार्महाउस जाकर स्क्रिप्ट सुनाई थी। नाना को 15 दिन की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी फीस दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें किरदार पसंद नहीं आया। अब इस रोल के लिए माधवन को चुना गया है, और फैंस उनके परफॉर्मेंस को देखने के लिए उत्साहित हैं।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड कैसे तोड़ेगा टाइपकास्टिंग की बेड़ियां? भाग्यश्री, विवेक ओबेरॉय और राहुल भट्ट ने खोले हिंदी सिनेमा के कास्टिंग मिथक