Maalik Release Date: इंतजार खत्म! 'मालिक' बनकर खून-खराबा करने आ रहे Rajkummar Rao, रिलीज डेट हुई पक्की
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बाद राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं। मगर इस बार वह कॉमेडी या रोमांस नहीं बल्कि एक्शन से सिनेमाघरों में हुंकार भरेंगे। फिल्म से राजकुमार राव का पोस्टर जारी हुआ है। साथ ही रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में अपने कॉमिक रोल से हल्ला मचा चुके राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अब एक्शन अवतार में धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म मालिक (Maalik) की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
कुछ समय पहले ही राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक की अनाउंसमेंट हुई थी। तभी से लोगों को उनकी आगामी फिल्म का इंतजार था। पिछले साल अभिनेता का पहला पोस्टर जारी कर बताया गया था कि मालिक की शूटिंग शुरू हो गई है। अब करीब एक साल बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था।
मालिक की रिलीज डेट का एलान
15 फरवरी 2025 को राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट एलान कर दिया गया है। गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ में बंदूक लिए राजकुमार राव गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "पूरे परदेस और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक।" यह फिल्म इसी सा 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
राजकुमार राव की मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पहली बार अभिनेता किसी गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी मालिक का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ा दी फीस! एक्टर बोले- 'मैं बेवकूफ नहीं हूं'
राजकुमार राव की आगामी फिल्में
राजकुमार राव के पास आगामी फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। स्त्री 2 जैसी सुपरहिट देने वाले राजकुमार इसके तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास मालिक, भूल चूक माफ और टोस्टर भी है। उम्मीद है कि टोस्टर इसी साल रिलीज होगी, लेकिन रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। दूसरी ओर भूल चूक माफ 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। आखिरी बार राजकुमार राव को कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में विक्की की भूमिका में देखा गया था। हमेशा की तरह उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। तृप्ति डिमरी के साथ उनकी पहली बार जोड़ी देखी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।