Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toaster Teaser: कंजूसी की भी हद होती है! Rajkummar Rao के टोस्टर के पीछे शादी में मचेगा बवाल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 05 Feb 2025 12:19 PM (IST)

    सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी राजकुमार राव अपने आपको हर रूप में बखूबी ढाल लेते हैं। विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो के बाद अब वह 5 हजार के टोस्टर को लेकर खूब बवाल मचाने वाले हैं जिसकी एक झलक हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स की फिल्म टोस्टर में भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस बार अभिनेता क्या खास दिखाने वाले हैं।

    Hero Image
    राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Toaster Teaser:  राजकुमार राव नेटफ्लिक्स की डार्क कॉमेडी लाने की तैयारी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में उनकी नई फिल्म का टीजर जारी किया था। टोस्टर के टीजर राजकुमार और सान्या मल्होत्रा की जिंदगी रोलर कोस्टर की तरह दिखाई गई है जो एक टोस्टर के इर्द-गिर्द घूम रही है। मूवी में अभिनेता को एक कंजूस आदमी की तरह दिखाया गया है जो हर चीज के पीछे पहले पैसों का हिसाब लगाता है। कहानी को देखकर लग रहा है कि एक्टर इस बार कुछ नया लेकर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 हजार के टोस्टर के पीछे जद्दोजहद

    टीजर देखकर पता चलता है कि राजकुमार और सान्या एक कपल हैं जिन्होंने किसी शादी में गिफ्ट देने के लिए एक टोस्टर खरीदा था। टोस्टर 5 हजार में खरीदने के बाद उसका दाम वक्त के साथ बढ़ता चला जाता है। और कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये टोस्टर जिस शादी में गिफ्ट किया था वो शादी ही टूट जाती है। अब टोस्टर की कुरकुरी कहानी दर्शकों को कितना एंटरटेन करती है ये तो वक्त ही बताएगा।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर केस में कोर्ट ने दी Kangana Ranaut को आखिरी वॉर्निंग, जारी हो सकता है गैर-जमानती वारंट

    Photo Credit- Instagram

    विक्की विद्या की वो वाला वीडियो

    इससे पहले राजकुमार राव विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी दिखाई दी थीं। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ लव, कॉमेडी और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट का ब्लेंड थी। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 1997 में सेट की गई कहानी है। कपल याद के तौर पर अपनी सुहागरात की सीडी बना लेते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब इनकी फर्स्ट नाइट की ये सीडी चोरी हो जाती है।हालांकि इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नहीं हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

    इसके अलावा अभिनेता के खाते में मडोक यूनिवर्स की कई फिल्में हैं जिनमें थामा, शक्ति-शालिनी, भेड़िया 2, चामुंडा, स्त्री 3, माहा मुंज्या समते कई फिल्में शामिल हैं। अब देखना है इन मूवीज में से कितनों में अभिनेता अपनी एक्टिंग का तड़का लगा पाते हैं। टोस्टर की रिलीज डेट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आई है। वहीं, कलाकारों की बात करें तो इसमें राजकुमार और सान्या के साथ अर्चना पूरन सिंह, अभिषेक बनर्जी, उपेंद्र लिमये भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Netflix Releases: बाप रे बाप! नेटफ्लिक्स पर आई बाढ़, एक साथ हुई इतनी सीरीज और फिल्मों की अनाउंसमेंट