Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkummar Rao की तरह क्या बॉलीवुड में चलेगा उनके भाई का सिक्का? 'द डायरी ऑफ मणिपुर से करेंगे डेब्यू

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 03:44 PM (IST)

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्में बनती आई हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलता है। वहीं एक ऐसे डायरेक्ट भी हैं जो ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की। बंगाल के हालातों पर द डायरी ऑफ वेस्ट लेकर आने वाले निर्देशक अब मणिपुर पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।

    Hero Image
    राजकुमार राव के भाई अमित राव करेंगे डेब्यू

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा को इसी लीक से हटकर अलग तरह की मूवी बनाने के लिए जाना जाता है। आज सिनेमा की दुनिया केवल मास मसाला, थ्रिलर या फन मूवीज तक ही सीमित नहीं है। यहां पर कई ऐसी फिल्में भी रिलीज की जाती हैं जिसमें वो सच दिखाया जाता है, जिससे करोड़ों लोग अनजान होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों ऐसे मुद्दों को उठाते हैं सनोज

    पहले बंगाल में भड़की हिंसा पर सनोज मिश्रा ने फिल्म बनाई थी नाम था 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'। अब निर्देशक मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'द डायरी ऑफ मणिपुर' है। आज जहां हमारे देश में मणिपूर जैसे राज्य को इग्नोर किया जाता है वहीं इस बीच सनोज मिश्रा की ये फिल्म लोगों की आंखे खोलने का काम करेगी।

    यह भी पढ़ें: बंगाल पर फिल्म बनाने के लिए सनोज मिश्रा को चुकानी पड़ी ये कीमत, निडर होकर कहा- अब दिखाऊंगा मणिपुर का सच

    मैं सच्चाई दिखाता हूं- सनोज मिश्रा

    दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अमित राय हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। अमित राव बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के भाई हैं। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र ने फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से जुड़ी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के जरिए मणिपुर हिंसा की सच्चाई दिखाने जा रहा हूं।

    किसी की धमकियों से नहीं डरता

    बता दें कि सनोज मिश्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जो समाज के ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म बनाते हैं। चाहें उनकी फिल्म 'काशी टू कश्मीर' हो या फिर 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' हो। सामाजिक मुद्दों पर होने की वजह से उनकी फिल्मों का काफी विरोध भी होता है। निर्देशक को कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। इस बारे में बात करते हुए सनोज मिश्र ने कहा, 'मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं।'

    अमित राव करने जा रहे डेब्यू

    वहीं 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे अमित राव रंग मंच की दुनिया का जाना माना नाम हैं। अमित राव ने कहा, 'मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैंने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है।'

    सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। फिल्म के सह -निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'जरूरत के समय काम नहीं आए रवि किशन' धमकियों के बीच Kangana Ranaut ने यूं बचाई डायरेक्टर सनोज मिश्रा की जान