Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ा दी फीस! एक्टर बोले- 'मैं बेवकूफ नहीं हूं'

    इस साल मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 देकर अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने हिंदी सिनेमा में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। टैलेंटेड एक्टर होने के अलावा अब उन्हें कमर्शियल अभिनेता के तौर पर भी पहचान मिल गई है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि स्त्री 2 (Stree 2) की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। अब इस पर राजकुमार ने अपनी सफाई दी है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 25 Nov 2024 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अब राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का नाम भी शामिल होता है। इस साल निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के जरिए फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाले राजकुमार का नाम बीते दिनों से इस वजह से चर्चा में बना हुआ है कि इस फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले पर राजकुमार राव ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी सच्चाई को बताया है। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या है। 

    राजकुमार ने क्या सच में बढ़ा दी फीस

    जब भी कोई एक्टर अपने करियर के पीक पर होता और लगातार हिट्स दे रहा होता है तो ये चर्चा होना लाजिमी होता है कि शायद उसने अपनी फीस को बढ़ा दिया है। फिलहाल राजकुमार राव भी कुछ ऐसी ही खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस मामले में बिना देरी करते हुए एक्टर ने सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने अपनी फीस में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की है। 

    ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Report: 73 दिनों तक कायम रहा 'स्त्री' का आतंक, 10 हफ्तों में छाप डाले टोटल इतने नोट

    इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राजकुमार ने इस मामले पर खुलकर बात की है और कहा है- 

    मेरे फिल्म चार्ज को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सब बेबुनियाद हैं। मैंने किसी भी तरह से अपनी फीस में इजाफा नहीं किया है। मैं बेवकूफ थोड़े न हूं जो अपने प्रोड्यूसर पर बोझ डालूंगा।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    फीस एक अलग चीज है, जो फिल्म से बढ़कर नहीं हो सकती। ऐसा जरूरी तो नहीं कि किसी फिल्म की सफलता के बाद आप तुरंत अपनी फीस को बढ़ा दें। 

    इस तरह से राजकुमार राव ने ये साफ कर दिया है कि उन्होंने किसी भी प्रकार से अपनी फीस को नहीं बढ़ाया है और जो भी मीडिया रिपोर्ट्स चल रही हैं, वो सब महज अफवाह हैं। 

    ये साल रहा राजकुमार राव के नाम

    साल 2024 पूरी तरह से एक सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव के नाम रहा है। इस साल उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है, जिनमें श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का नाम शामिल है। इस आधार पर ये साल राजकुमार के लिए बेहद लकी साबित हुआ है और थिएटर्स में दर्शकों ने उनकी मूवीज को खूब सराहा है। 

    ये भी पढ़ें- VVKWWV: 'विक्की विद्या' के सामने नहीं टिक पाई आलिया भट्ट की Jigra, इन 5 कारणों से बनी मस्ट वॉच मूवी