न सेट, ना ज्यादा खर्चा... सिर्फ साढ़े तीन घंटे में शूट हुआ था Katrina Kaif का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाने के साथ-साथ आइटम नंबर्स से भी धमाल मचाया है। हालांकि शायद ही आपको पता हो कि उनका एक गाना बहुत कम पैसों में शूट हुआ वो भी मात्र साढ़े तीन घंटे में। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सिर्फ बॉलीवुड को हिट फिल्में ही नहीं दी हैं, बल्कि कई सुपरहिट आइटम नंबर्स भी दिए हैं जिन्हें सुनकर शायद आप भी अपने कदम न रोक पाएं। एक मूवी को शूट करने में सालों लग जाते हैं और गाने को शूट करने में कभी-कभी एक हफ्ते या एक महीने का समय भी लग जाता है। मगर शायद ही आपको पता हो कि कटरीना कैफ ने गाने को मात्र साढ़े तीन घंटे में ही शूट कर लिया था जो आगे चलकर सुपरहिट साबित हुआ था।
कटरीना कैफ का ये गाना है तीस मार खान (Tees Maar Khan) का शीला की जवानी (Sheila Ki Jawani) गाना है। अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी ड्रामा को जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने ही कटरीना स्टारर शीला की जवानी को भी कोरियोग्राफ किया। हाल ही में, फराह ने रिवील किया कि उनका ये मास्टरपीस सॉन्ग सबसे कम बजट में बना था।
फराह खान ने बताया दिलचस्प किस्सा
फराह खान ने तीस मार खान के बाद से अभी तक कोई भी फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। फिल्मों से दूर इस वक्त वह यूट्यूब पर वह फूड सीरीज चला रही हैं जो काफी चर्चा में रहता हैं। वह सेलेब्स के घर जाकर उनकी फेवरेट रेसिपी बनवाती या बनाती हैं। इस दौरान वह कई ऐसे खुलासे कर देती हैं जिनसे लोग अनजान हैं। हाल ही में, उन्होंने शीला की जवानी को लेकर दिलचस्प बात बताई है।
यह भी पढ़ें- Farah Khan से सास सिलबट्टे पर पिसवाती थीं मसाला, शादी के बाद ससुराल में ऐसा था डायरेक्टर का हाल
साढ़े तीन घंटे में बना था गाना
फराह खान ने बताया कि शीला की जवानी बनाने में उन्होंने कम पैसे लगाए थे। बकौल डायरेक्टर, "मेरा सबसे सस्ता गाना है शीला की जवानी। अगर आप गाना देखें तो मालूम चल जाएगा कि इसमें कोई सेट नहीं था, सिर्फ दस डांसर थे और हमने साढ़े तीन घंटे में शूटिंग पूरी कर ली। यह मेरा अब तक का सबसे सस्ता गाना है और मेरे करियर के सबसे हिट गानों में से एक है, मेरे टॉप तीन या चार गानों में से एक है।"
यह भी पढ़ें- Om Shanti Om में शाह रुख खान ने पहना था 70s के इन सुपरस्टार्स के कपड़े, दीपिका का लुक भी नहीं था ओरिजिनल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।