Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काला चश्मा के शूट के दौरान Katrina Kaif ने करावाया था सभी को पांच घंटे इंतजार, बाद में स्क्रीन पर दिखा मैजिक

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:19 PM (IST)

    रोमांटिक ड्रामा बार बार देखो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स और मीडिया का बहुत प्यार मिला। इसके अलावा इस फिल्म का एक गाना बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था जिसका टाइटल काला चश्मा था। गाने में कटरीना के डांस मूव्स को काफी ज्यादा पसंद किया गया। लेकिन क्या आपको पता है इसके लिए कटरीना ने कितनी मेहनत की थी?

    Hero Image
    कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा काला चश्मा (फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ चतुर्वेदी का पैपी डांस नंबर काला चश्मा आज भी फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इतने सालों बाद भी अगर आज इसे किसी पार्टी या फंक्शन में बजा दिया जाए तो पैर खुद ब खुद थिरकने लगते हैं। फिल्म के शूट के दौरान कई ऐसे किस्से कहानियां होते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच घंटे करना पड़ा इंतजार

    अब एक इंटरव्यू में इस गाने के कोरियोग्राफर बास्को मार्टिस ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान कटरीना की एक सलाह बहुत ही ज्यादा काम आई थी, इसने जादू की तरह काम किया। हालांकि वो अलग बात है कि इसके लिए उन्हें पांच घंटे इंतजार करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: एक बार फिर Katrina Kaif की मेहंदी ने लूटी महफिल, दोस्त की शादी से एक्ट्रेस की तस्वीरें हुईं वायरल

    मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी साड़ी

    बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बास्को ने कहा कि काला चश्मा का शूट कटरीना को एक लहंगा पहन के करना था। हमने गाने को जिस तरह से कोरियोग्राफ किया था उसमें मूव्स और फुटवर्क बहुत ही ज्यादा था। कटरीना ने पहले दिन तो लहंगा पहन लिया लेकिन दूसरे दिन उन्होंने हमें पांच घंटे इंतजार करवाया। वो मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई एक कस्टम साड़ी पहन रही थीं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा थे फिल्म के हीरो

    ये आइडिया वर्क किया क्योंकि साड़ी में आपको वो डांस मूव्स बहुत ही अच्छे से दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा इसमें जो इंडियन एलिमेंट जुड़ा उससे इसका प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ गया। ऐसे में ये सारी चीजें जब एक साथ मिलकर काम करती हैं तो स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट होता है। ये वहीं जादू था जो कटरीना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर क्रिएट किया था।

    साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म

    काला चश्मा फिल्म बार बार देखो का गाना था जोकि साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसे नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया था। इसका निर्माण करण जौहर और फरहान अख्तर ने किया था। फिल्म में उनके अलावा ताहा शाह बदुशा, सयानी गुप्ता और सारिका नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: 'डांस तक नहीं कर पा रही थी...' Katrina Kaif को टच मी टच मी गाने में देखकर दंग रह गए थे Terence Lewis