Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर Katrina Kaif की मेहंदी ने लूटी महफिल, दोस्त की शादी से एक्ट्रेस की तस्वीरें हुईं वायरल

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 09:03 PM (IST)

    कैटरीना कैफ कभी भी यह दिखाने का मौका नहीं छोड़ती हैं कि वह विक्की कौशल से कितना प्यार करती हैं। जब कपल गोल्स की बात आती है तो यह जोड़ी हमेशा ही एक अलग लेवल पर पहुंच जाती है। कैटरीना की लेटेस्ट फोटो इस बात की प्रतीक है जहां से एक्ट्रेस के हाथों की मेहंदी काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

    Hero Image
    कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल की जोड़ी को बॉलीवुड में पॉवर कपल के तौर पर देखा जाता है। दोनों कभी भी सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं। कपल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई फैंस तो इन्हें एक इंस्पीरेशन की तरह देखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना की मेहंदी ने खींचा ध्यान

    कपल गेल्स देने में लव बर्ड्स कभी पीछे नहीं रहते। हाल ही में इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। कटरीना कैफ अपने दोस्त की शादी में विक्की कौशल के लिए एक बेहद खास तरीके से अपने प्यार का इजहार किया। दोस्त करिश्मा कोहली की शादी से कपल की एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें विक्की और कटरीना एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस ने कटरीना के दाहिने हाथ पर कुछ नोटिस किया और दिल हारने से खुद को नहीं रोक पाए। दरअसल कटरीना ने हाथ पर मेहंदी से प्यार से 'वीके' लिखवाया हुआ है, यानी विक्की कौशल।

    यह भी पढ़ें: Don't Miss! ये अभिनेता Kesari Chapter 2 देख हुआ दंग, बताया- कैसी है जलियांवाला बाग की अनकही कहानी?

    पिंक कलर के गाउन में नजर आईं एक्ट्रेस

    कटरीना की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली की शादी पिछले महीने हुई थी। क्रिश्चियन थीम पर हुई शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस मौके पर कटरीना ने एक बड़ा सा फूल लगाकर फ्लेयर्ड, ऑफ-शोल्डर पिंक गाउन पहना था। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया। वहीं, विक्की ब्लैक फॉर्मल थ्री-पीस सूट में काफी जंच रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by ❤︎𝓿𝓲𝓬𝓴𝓮𝔂 𝓴𝓪𝓽𝓻𝓲𝓷𝓪 ❤︎ (@vickey_katrina__07)

    विक्की कौशल ने भी दुल्हन को दी बधाई

    एक तस्वीर में विक्की और कटरीना एक दूसरे के बगल में बैठे हुए मुस्कुरा रहे हैं। सबसे ज्यादा ध्यान कटरीना के हाथ पर लगी प्यारी सी मेहंदी ने खींचा। दूसरी तस्वीर में विक्की दुल्हन का हाथ थामे उसे बधाई देते हुए नजर आए। एक अन्य फोटो में कटरीना उसे गले लगाती नजर आईं। वह दुल्हन के साथ सभी ब्राइड्समेड्स की ग्रुप फोटो का भी हिस्सा थीं।

    साल 2021 में कपल ने की थी शादी

    बता दें कि कटरीना और विक्की ने साल 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी से पहले काफी समय तक कपल ने अपनी डेटिंग को सीक्रेट रखा। अक्सर सोशल मीडिया पर कपल एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं जो कुछ ही मिनट में वायरल हो जाती हैं।

    यह भी पढ़ें:  Friday Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक, शुक्रवार बनेगा एंटरटेनमेंट का महावार, रिलीज होंगी नई ये मूवीज-सीरीज