Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डांस तक नहीं कर पा रही थी...' Katrina Kaif को टच मी टच मी गाने में देखकर दंग रह गए थे Terence Lewis

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ लाखों दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर बॉलीवुड में अपने लिए एक अलग ही जगह सेट कर ली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना जब इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्हें डांस बिल्कुल नहीं आता था। एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस ने इस बारे में खुलासा किया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना कैफ और टैरेंस लुइस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस केटरीना कैफ ने खुद को बॉलीवुड में एक बेहतरीन डांसर के रूप में स्थापित किया। उन्होंने चिकनी चमेली, शीला की जवानी और अफगान जलेबी जैसी कई डांस नंबर्स पर बेहतरीन डांस किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना कोई प्रोफेशनल डांसर नहीं थीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ को नहीं आता था डांस

    कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब अभिनेत्री ने 2003 में डेब्यू किया था, तब उनके पास लय नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनके अंदर जो परिवर्तन आया है वो वाकई आश्चर्यजनक है।

    यह भी पढ़ें: 'बेशर्म...' Katrina Kaif ने बताया था Ranbir Kapoor की शादी में किस गाने पर करेंगी डांस, आमिर बोले- मुझसे पूछो?

    इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं कटरीना कैफ

    पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में टेरेंस ने कहा,"मुझे याद है कि जब बूम रिलीज हुई थी, तब वह मेरे स्टूडियो में आई थी। वह एक डायमंड ज्वैलरी शो कर रही थी। हम उसे सिखाने की कोशिश कर रहे थे। वह बहुत छोटी थी, भारत में बिल्कुल नई थी, यही सोच रही थी कि 'मुझे क्या करना चाहिए?' हमने भी गाने को ज्यादा बॉलीवुड रखने के बजाए वेस्टर्न रखा, लेकिन फिर भी, वह डांस स्टेप्स के साथ संघर्ष कर रही थी। उनमें लय नहीं थी।"

    टेरेंस लुइस भी रह गए हैरान

    हालांकि, जब टेरेंस ने साल 2008 में आई रेस के गाने जरा जरा टच मी में कटरीना के कातिलाना मूव्स देखे तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि यह वही लड़की है जिससे वे मिले थे। कोरियोग्राफर ने आगे कहा, "बूम के बाद, मैंने उनके साथ एक शो किया। उनका फिगर वैसा नहीं था। वह उस तरह से डांस नहीं कर सकती थीं...

    जब उन्होंने जरा जरा टच मी किया, तो मैंने बोस्को मार्टिस (कोरियोग्राफर) को फोन किया और कहा, 'क्या यह वही लड़की है, जिसका फिगर वैसा है?' सबसे मेहनती एक्ट्रेसेज में से एक कैटरीना कैफ। क्योंकि वह डांसर नहीं थीं। उन्हें डांसर के तौर पर ट्रेन नहीं किया गया था। वह बहुत लंबी और सुडौल थीं। उन्होंने अपनी बॉडी पर काम किया। अपने डांस पर कैसे काम किया! काबिले तारीफ है।"

    जब टेरेंस से पूछा गया कि वह बॉलीवुड में किसे बेस्ट डांसर मानते हैं तो उन्होंने कई नाम लिए लेकिन दीपिका पादुकोण के ग्रेस और ऐश्वर्या राय बच्चन की ऑनस्क्रीन खूबसूरती पर अलग से प्रकाश डाला।

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone को पछाड़ ये हसीना बनी बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस, अपकमिंग मूवी के लिए वसूल रही मोटी फीस