Om Shanti Om में शाह रुख खान ने पहना था 70s के इन सुपरस्टार्स के कपड़े, दीपिका का लुक भी नहीं था ओरिजिनल
2007 में रिलीज हुई शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है। रेट्रो थीम पर आधारित इस फिल्म में दोनों का लुक भी काफी चर्चा में रहा था। मगर क्या आपको पता है कि शाह रुख ने इस फिल्म के लिए एक बड़े सुपरस्टार के कपड़े पहने थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Om Shanti Om Trivia: फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ओम शांति ओम 2007 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी, शानदार सेट, कलाकार, गाने और डॉयलॉग्स हर एक चीज ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक भी लोगों को पसंद आया था।
ओम शांति ओम एक रेट्रो थीम पर आधारित फिल्म थी जिसमें शाह रुख और दीपिका ने हीरो-हीरोइन का किरदार निभाया था। ऐसे में उनके आउटफिट भी रेट्रो पर ही आधारित थी। उनके लुक इतने पॉपुलर हुए थे कि फैंस उसे रीक्रिएट करने लगे थे। मगर क्या आपको पता है कि शाह रुख और दीपिका ने जो भी आउटफिट पहने थे, वो उनके लिए नहीं बनाए गए, बल्कि वो पुराने जमाने के सितारों के थे।
शाह रुख ने रीक्रिएट किया था लुक
जी हां, खुद फराह खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण ने जो भी आउटफिट पहने थे, वो किसी न किसी सेलेब का था। उसे मनीष मल्होत्रा ने थोड़ा क्रिएटिव टच दिया था। फराह ने इस बारे में कहा था-
ओम शांति ओम की एक और खास बात बता दूं। उसका जो हर एक कॉस्ट्यूम था ना वो कोई ना कोई एक्ट ने 70 के दशक की मूवीज में पहना है। हमने कोई ओरिजिनल कॉस्ट्यूम नहीं बनाया है। मनीष ने उसे थोड़ा ट्विक किया। हमारे पास एक पूरा मूड बोर्ड होता था और जो शाह रुख खान ने वो ब्लू पहना था 'तुम को पाया' (सॉन्ग) में, वो राजेश खन्ना ने 'आशिक हूं बहारो का' में पहना था।
यह भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan की इस हरकत से आगबबूला हो गए थे Manoj Kumar, एक्टर पर ठोक दिया था 100 करोड़ का मानहानि का दावा
Photo Credit - YouTube
ऋषि कपूर का कॉस्ट्यूम भी किया था कैरी
फराह खान ने आगे बताया कि शाह रुख खान ने 'आंखों में तेरी' गाने में जो चेक शर्ट पहना था, उसे ऋषि कपूर ने रफू चक्कर में पहना था। दीपिका पादुकोण ने भी गानों में अरुणा ईरानी और लीना चंद्रवारकर जैसी हीरोइनों के कॉस्ट्यूम पहने थे।
बता दें कि सुपरहिट फिल्म ओम शांति ओम का निर्माण शाह रुख ने ही किया था। दीपिका और शाह रुख के अलावा लीड रोल में अर्जुन रामपाल और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें- बाथरूम के पॉट पर बैठ Shah Rukh Khan ने की थी 'ओम शांति ओम' को हिट बनाने की प्लानिंग, 'जिगरी यार' ने बताया किस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।