Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सब जगह आपने जाके बोला...' सालों बाद करिश्मा कपूर के साथ हुए झगड़ें पर बोली Raveena Tandon

    90 के दशक की दो टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के झगड़े की कहानी किसी से छुपी नहीं है। अंदाज अपना-अपना एक्टर आमिर खान ने खुद एक इंटरव्यू में दोनों की लड़ाई पर मुहर लगाते हुए बताया था कि उन्हें इसकी वजह से कितनी दिक्कत होती थी। अब हाल ही में रवीना टंडन ने करिश्मा संग झगड़े पर खुलकर बात की।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 28 May 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    रवीना टंडन ने करिश्मा संग झगड़े पर की बात/ फोटो- IMDb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में कई एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट की खबरें आती रहती थीं। इन्हीं में से एक नाम रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का था। दोनों ने सुपरहिट फिल्म अंदाज अपना-अपना और आतिश फिल्म में साथ काम किया। सलमान खान-आमिर खान स्टारर फिल्म अंदाज अपना-अपना में वह ऑनस्क्रीन दोस्त थीं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के सेट पर दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ने ही कभी भी किसी मीडिया इंटरव्यू में अपने झगड़े पर कभी नहीं बोला था। पहली बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने निर्देशक फराह खान से बातचीत करते हुए करिश्मा संग अपने झगड़े पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने फराह खान को भी इस इंटरव्यू में खूब खरी-खोटी सुनाई। रवीना ने करिश्मा संग लड़ाई पर क्या बोला, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    करिश्मा से झगड़े पर क्या बोलीं रवीना टंडन? 

    वैसे तो आमिर खान 31 साल पहले 'अंदाज अपना-अपना' के सेट पर हुए रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर के झगड़े के बारे में बहुत कुछ बता चुके हैं। 'सितारे जमीन पर' एक्टर ने बताया कि दोनों की अनबन की वजह से शूटिंग में कितनी दिक्कतें आती थीं। इस बीच ही अब पहली बार खुद करिश्मा कपूर से झगड़े को लेकर रवीना ने खुलकर बोला।

    यह भी पढ़ें: Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 3: नई फिल्मों के लिए खतरा बनी ‘अंदाज अपना अपना’, तीसरे दिन किया बड़ा खेल

    Photo Credit- IMDb

    हालांकि, उन्होंने अपनी को-स्टार संग लड़ाई का पूरा ठीकरा डायरेक्टर फराह खान पर फोड़ दिया। फराह खान ने यूट्यूब पर रवीना टंडन के साथ उनके फार्म हाउस पर समय बिताते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस दौरान एक्ट्रेस फराह खान पर ये आरोप लगाती दिखीं कि उन्होंने सेट पर उनकी लड़ाई की अफवाह उड़ाई थी। 

    "सब जगह जाकर आपने कहा कि हमारे झगड़े हो रहे थे। हम लोगों के कौन से झगड़े हो रहे थे? मैंने क्या झगड़ा किया? मैं तो अपना काम कर रही थी और मेरी जो डांसर लड़कियां, जोकि मेरी दोस्त थीं उन्हें नॉनवेज जोक्स सुना रही थी"। 

    karisma-raveena fight

    Photo Credit- IMDb

    क्लासरूम पॉलिटिक्स झेलनी पड़ती थी- रवीना टंडन

    इस बातचीत के दौरान जैसे ही रवीना टंडन ने फराह खान को झगड़े की वजह बताया, डायरेक्टर ने तुरंत सब्जेक्ट चेंज करते हुए कहा, "अब हर किसी के बच्चे सेम स्कूल में जाते हैं और हम सब एन्युल फंक्शन पर मिलते हैं।उनकी बात से सहमत रवीना टंडन ने कहा, "हम भी उस समय पर बच्चे थे, ज्यादा से ज्यादा 20-21 साल के रहे होंगे। वह एक क्लासरूम पॉलिटिक्स की तरह था, जो हम सबको फेस करना था"।

    आपको बता दें कि 1994 में रिलीज हुई अंदाज अपना-अपना में करिश्मा ने रवीना और रवीना ने करिश्मा का कैरेक्टर प्ले किया था। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ये फिल्म उस समय तो हिट नहीं हो पाई, लेकिन आज ये फिल्म क्लासिक कॉमेडी है और बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। 

    यह भी पढ़ें: Andaz Apna Apna Re-Release Collection Day 1: आमिर खान की फिल्म का चला जादू! पहले ही दिन गाड़ दिए कमाई के झंडे