Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं मिला ऑफर,' कार्तिक आर्यन की Naagzilla की हीरोइन नहीं बनेगी ये एक्ट्रेस?

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 08:47 AM (IST)

    Naagzilla Cast:निर्माता करण जौहर संग मतभेद भुलाकर आने वाले समय में अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म नागजिला में नजर आएंगे। बीते दिनों से नागजिला की लीड एक्ट्रेस को लेकर चर्चा चल रही हैं, जिसमें एक फेमस अभिनेत्री का नाम सामने आया था। अब उसी हसीना ने इसका खंडन कर दिया है। 

    Hero Image

    कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म नागजिला (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सुपरनैचुरल थ्रिलर नागजिला (Naagzilla) का आधिकारिक एलान किया था। फिल्म का मोशन पोस्टर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया, जिसमें कार्तिक इच्छाधारी नाग की भूमिका में दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों से ये चर्चा चल रही है कि नागजिला के मेकर्स की लीड एक्ट्रेस (Naagzilla Actress) के लिए तलाश पूरी हो गई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि जिस अभिनेत्री का नाम नागजिला को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था, उसी ने फिल्म का ऑफर न मिलने की बात कही है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है-

    ये एक्ट्रेस नहीं बनेगी नागजिला का हिस्सा

    फिल्म दोस्ताना 2 से शुरु हुआ अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्मकार करण जौहर के बीच मनमुटाव अब दूर हो चुका है। उसके बाद कार्तिक ने करण के साथ दो फिल्में साइन की। उनमें से एक फिल्म नागजिला (Naagzila) है। इस फिल्म की घोषणा अप्रैल महीने में कर दी गई थी और अब निर्देशक मृगदीप लांबा ने कार्तिक के साथ शूटिंग भी शुरू कर दी है।

    Naagzilla

    यह भी पढ़ें- महाक्लैश! अमिताभ बच्चन के नाती से टकराएंगे Kartik Aaryan, क्रिसमस पर 'तू मेरी मैं तेरा'-इक्कीस के बीच क्लैश

    हालांकि, अभी तक फिल्म की अभिनेत्री की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले इस फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को कास्ट किए जाने की बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। उसके बाद निर्माताओं ने अभिनेत्री की तलाश शुरू की। इस बीच खबरें आई कि फिल्म लापता लेडीज की अभिनेत्री प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को साइन किया गया है।

    pratibharanta

    हालांकि, अगर प्रतिभा की टीम की माने तो यह खबरें अफवाह हैं और अभी तक प्रतिभा से इसको लेकर संपर्क ही नहीं किया गया है। नागजिला के लिए उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला है। प्रतिभा अगले साल की शुरुआत में निर्माता दिनेश विजन की एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नागजिला में कार्तिक की अभिनेत्री कौन होगी।

    कब रिलीज होगी नागजिला

    अभिनेता कार्तिक आर्यन अब तक अपनी मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं। गौर किया जाए उनकी अगली फिल्म नागजिला की रिलीज डेट की तरफ तो माना जा रहा है कि 14 अगस्त 2026 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Naagzilla के खलनायक की रेस में शामिल दो बड़े सुपरस्टार! कार्तिक आर्यन से ऑन स्क्रीन लेंगे पंगा