Naagzilla के खलनायक की रेस में शामिल दो बड़े सुपरस्टार! कार्तिक आर्यन से ऑन स्क्रीन लेंगे पंगा
करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म नागजिला में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में नागराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। वहीं अब फिल्म के खलनायक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के साथ अपनी अगली फिल्म नागजिला की घोषणा करके खूब चर्चा बटोरी थी। वह इस फिल्म में इच्छाधारी नाग प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें उन्हें एक्टर का एकदम नया रूप देखने को मिलेगा।
अब इस फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। खबर है कि फिल्म में खलनायक के नाम पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल का नाम सामने आया है।
इन दो एक्ट्रर्स के नाम पर किया जा रहा विचार
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार,"नागजिला की स्क्रिप्ट के अनुसार एक सीनियर एक्टर नेगेटिव रोल में दिखाई देगा। करण जौहर ने इस भूमिका के लिए दो नामों को शॉर्टलिस्ट किए हैं - अनिल कपूर और बॉबी देओल। अब,कार्तिक आर्यन नागजिला के लिए अंतिम कास्टिंग कॉल लेंगे। नागजिला की पूरी कास्ट को तय किया जा रहा है, और करण अब कार्तिक और महावीर जैन के साथ मिलकर खलनायक को फाइनल करने के लिए चर्चा करेंगे।"
यह भी पढ़ें: Kartik Aryan का बड़ा धमाका! ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर की फिल्म में इस हीरोइन के साथ रोमांस फरमाएंगे एक्टर
बहुत मजबूत होगा नेगेटवि रोल
सूत्र ने बताया,"यह इच्छाधारी नागिन की कहानी है और इसमें खलनायक की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी नायक की। इसलिए, टीम काफी सोच विचार के बाद किसी नाम को चुनने की जिम्मेदारी लेगी।"
रवि किशन भी निभाएंगे अहम रोल
रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक के साथ कुछ और अभिनेता भी होंगे जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जबकि दूसरे अभिनेता को पहले ही चुना जा चुका है। निर्माता अभी तीसरे चेहरे की तलाश में हैं। एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार,"नागजिला में, कार्तिक रवि किशन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। यह उनका पहला ऑनस्क्रीन कोलेबोरेशन होगा। कार्तिक आर्यन और रवि किसन के किरदारों के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिलेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।