पति पर अटैक होने के बाद महीनों तक सदमे में थीं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- 'बच्चे के कमरे में किसी के...'
इसी साल जनवरी महीने में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उन्हीं के घर में चाकू से हमला हुआ था वो भी उनके बेटे के कमरे में। अभिनेता अब बिल्कुल ठीक हैं और मामले को पांच महीने हो गए हैं लेकिन वो पल आज भी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के जहन में है। हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी महीने में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में एक चोर घुस आया था जिसने अभिनेता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना ने फैंस और पूरी इंडस्ट्री को दंग कर दिया था। सैफ को गहरी चोट आई थी और उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी थी।
सैफ अली खान पर हमले की खबर ने मुंबई में सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े किए, वो भी सेलिब्रिटीज के घर में किसी का घुसना शॉकिंग था। इस हमले के बाद करीना कपूर पर भी बुरा असर पड़ा और महीनों तक वह सदमे में रहीं। हाल ही में, उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है।
करीना कपूर की उड़ गई थी नींद
करीना कपूर खान ने बरखा दत्त के साथ बातचीत में रिवील किया कि जब उनके बेटे जेह के कमरे में हमलावर घुसा और सैफ पर हमला किया तो उसके बाद उनकी ऐसी हालत हो गई थी कि महीनों तक उन्हें नींद नहीं आ रही थी। बेबो ने कहा-
मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रही हूं कि आपके बच्चे के कमरे में किसी के होने पर कैसा महसूस होता है। हम अभी भी 100 प्रतिशत सहमत नहीं हो पाए हैं। कम से कम मैं तो नहीं ही हूं। मैं पहले कुछ महीनों तक काफी परेशान रही। सोने में मुश्किल आती थी। नॉर्मल लाइफ में वापस आना मुश्किल था।
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor नहीं Abhishek Bachchan इस बंगाली बाला के साथ करने वाले थे Refugee से डेब्यू
Photo Credit - IMDb
मीडिया कवरेज पर करीना ने निकाला गुस्सा
सैफ अली खान पर हमले के बाद कई तरह के सवाल उठे। यहां तक कि करीना सैफ को लेकर अस्पताल नहीं गई, यह भी सवालों के घेरे में रहा। अब उन्होंने इस बारे में कहा-
यह बिलकुल बकवास था। मैं नाराज नहीं होना चाहती क्योंकि यह एक नेगेटिव फीलिंग है, लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि मानवता किस स्थिति में पहुंच गई है। क्या लोग इस तरह के कंजप्शन चाहते हैं? क्या हम उन्हें यही देने जा रहे हैं? क्या आप दूसरों के दुख की प्रशंसा करने वाले हैं? इसी बात से मुझे दुख है। क्या हम डिजिटल एज की बात कर रहे हैं? क्योंकि मानवता सिर्फ कंजप्शन से कहीं बढ़कर है।
करीना कपूर को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था। अब वह दायरा और वीरे दी वेडिंग 2 में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें- Karisma Kapoor के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, पति संग शेयर की बड़ी बहन की अनसीन फोटो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।