Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karisma Kapoor के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, पति संग शेयर की बड़ी बहन की अनसीन फोटो

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:58 PM (IST)

    Karisma Kapoor Birthday: बी टाउन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी छोटी बहन और अभिनेत्री करीना कपूर ने भी उन्हें विश किया है। करीना ने सोशल मीडिया पर अपने पति और सुपरस्टार सैफ अली खान संग बड़ी बहन की एक अनसीन फोटो को शेयर किया है। 

    Hero Image

    करिश्मा कपूर और उनकी छोटी बहन करीना (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। एक वक्त पर बी टाउन की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होने वालीं करिश्मा 25 जून आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मामले में भला उनकी छोटी बहन और करीना कपूर (Kareena Kapoor) कैसे पीछे रह सकती थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने करिश्मा को बर्थडे विश करते हुए एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखते हुए एक अनसीन फोटो को शामिल रखा है। 

    करिश्मा के लिए करीना का बर्थडे विश

    25 जून 1974 को कपूर खानदान के सुपरस्टार एक्टर रणधीर कपूर और बबीता के घर करिश्मा कपूर के रूप में बड़ी बेटी का जन्म हुआ। अपने माता-पिता की तरह करिश्मा ने बतौर अभिनेत्री सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर छोटी बहन करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान करिश्मा के साथ नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते समय आया हार्ट अटैक

    Karisma Kapoor

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    फोटो को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि करिश्मा और सैफ की ये तस्वीर काफी पुरानी है। इसके कैप्शन में करीना ने बड़ी बहन को बर्थडे विश करते हुए लिखा है- 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    ये आप दोनों की मेरी सबसे फेवरेट फोटो है। दुनिया की और हमारी सबसे अच्छी लड़की के लिए ये साल काफी कठिन रहा है। लेकिन जैसा की आप जानते हैं कि कहा जाता है बुरा और कठिन वक्त ज्यादा लंबे समय तक नहीं ठहरता। मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त जन्मदिन मुबारक हो लोलो। 

    इस तरह से करीना कपूर ने अपनी प्यारी बड़ी बहन के जीवन के खास दिन पर अपनी तरफ से प्यार लुटाया है। सोशल मीडिया पर करीना की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। 

    करिश्मा पर टूटा दुखों का पहाड़

    अपने पोस्ट में करीना कपूर ने इस बात का जिक्र किया है कि करिश्मा कपूर के लिए ये साल कठिन रहा है। उसकी बड़ी वजह ये है कि हाल ही में करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ है, जिससे कहीं न कहीं करिश्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

    ये भी पढ़ें-  Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना कपूर, जाह्नवी से भी नजरें हटा पाना मुश्किल