Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Zariwala Death के बीच वायरल हुआ करीना का BOTOX को लेकर पुराना बयान, बोली- अच्छा महसूस करने के लिए....

    कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून को बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट का बीपी लो होने की वजह से निधन हो गया है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस के घर पर एंटी एजिंग पिल्स भी मिली। शेफाली के निधन के बाद हाल ही में करीना का BOTOX को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:18 AM (IST)
    Hero Image
    करीना कपूर ने बोटॉक्स के ट्रेंड पर दी अपनी राय/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। प्रियंका चोपड़ा से लेकर रश्मि देसाई, वरुण धवन सहित कई बड़े सितारों ने 42 साल की एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती पोस्टमार्टम जांच में ये सामने आया था कि एक्ट्रेस का बीपी लो हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके अलावा अंबोली पुलिस ने अपने बयान में ये भी बताया कि एक्ट्रेस के घर से एंटी एजिंग की गोलियां मिली थी। शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बाद करीना का कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है। 

    करीना कपूर ने बोटॉक्स करवाने पर कही थी ये बात 

    दरअसल अंबोली पुलिस के बयान के बाद कई ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थीं। बोटॉक्स और सर्जरी को लेकर करीना कपूर खान भी पुराने इंटरव्यू में अपनी राय दे चुकी हैं। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, बरखा दत्त से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं बोटॉक्स के बिल्कुल खिलाफ हूं। मैं खुद की आत्मरक्षा के पक्ष में हूं, जिसमें स्वस्थ्य रहना, अच्छा महसूस करना और नेचुरल थेरेपी शामिल है। आत्मरक्षा का मतलब खुद को और खुद के टैलेंट को बचाना है, क्योंकि वही आपका हथियार होता है"।

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: शेफाली की व्हाट्सएप चैट हुई वायरल, सत्यनारायण पूजा के बाद था ये खास प्लान

    करीना ने आगे कहा था, "खुद की देखरेख करने का मतलब है कि हॉलीडेज लीजिए और अपने दोस्तों एयर परिवार के साथ समय बिताए। उन चीजों में जाए, जो सेट से बिल्कुल अलग होती हैं। ये सुई लगवाने और सर्जरी करने से ज्यादा बेहतर होता है। मैं यही करती हूं"। 

    Photo Credit- Instagram

    पांच-छह साल से शेफाली ले रही थीं ट्रीटमेंट? 

    पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि शेफाली जरीवाला का निधन बीपी लो होने की वजह से हुआ था। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पुलिस छानबीन के दौरान ये भी संदेह जताया जा रहा था कि एक्ट्रेस सेल्फ-मेडिकेशन और फूड पॉइजनिंग ने उनकी डेथ का अहम कारण हो सकता है। पुलिस सूत्र ने बताया कि शेफाली पिछले पांच से छह साल से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थी और उन्होंने उस दिन बासी राइस खाए थे। 

    Photo Credit- Instagram

    पुलिस का ये भी कहना है कि उन्होंने हाल ही में बिना मेडिकल सुपरविजन के बिना एंटी एजिंग इंजेक्शन भी लिया था। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Last Post: मौत से पहले किस बारे में था शेफाली जरीवाला का लास्ट पोस्ट? देखकर रो देंगे फैंस