20 साल बाद फिर दिखेगी Hum-Tum की कहानी, इस तारीख को थिएटर में होगी Rani-Saif की नोक-झोंक
फिल्म हम तुम साल 2004 में रिलीज हुई थी जिसे कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था। ये एक रोमांटिक लव स्टोरी थी जिसे आदित्य चोपड़ा और यश चोपड़ा द्वारा यश राज फ़िल्म्स बैनर के तहत इसे निर्मित किया गया। फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी दिखाई दिए। अब इस मूवी को रि-रिलीज किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म 'हम तुम' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। री-रिलीज के इस दौर में जहां कल्ट फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जा रहा है ऐसे में हम तुम के मेकर्स ने ये फैसला लिया है।
कुणाल कोहली ने किया था फिल्म का निर्देशन
कुणाल कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित "हम तुम" का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स के तहत किया था। यह 1989 की अंग्रेजी फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली पर आधारित थी।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की फिल्म का खलनायक बनेगा ये बॉलीवुड हीरो, प्रियदर्शन की एक्शन-थ्रिलर में होगा डबल धमाका
कब री- रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की कहानी कार्टूनिस्ट करण कपूर ( सैफ अली खान) और रिया प्रकाश (रानी मुखर्जी) के बीच की प्रेम कहानी है जिनकी मुलाकात एक फ्लाइट में होती है। पहले वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें करीब ले आती है और उनके बीच रोमांस की शुरुआत होती है। फिल्म अब 16 मई को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी।
कौन-कौन से कलाकार आए थे नजर
इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी प्रशंसा मिली थी। फिल्म को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री, संगीत और स्टोरी के लिए काफी ज्यादा पसंद किया गया। जिससे यह हिंदी सिनेमा में सबसे प्रिय रोमांटिक कॉमेडी में से एक बन गई। फिल्म में किरण खेर, ऋषि कपूर, परिणीता सेठ और अन्य जैसे प्रभावशाली कलाकार भी शामिल हैं।
सैफ अली खान को मिला था पुरस्कार
सैफ अली खान को इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार और बेस्ट कॉमिक रोल के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। अपने स्वीकृति भाषण में सैफ ने ये पुरस्कार अपनी बेटी सारा अली खान को समर्पित किया। रानी मुखर्जी ने भी अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान को हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था। उनके पास कई दिलचस्प फिल्में हैं, जिनमें प्रियदर्शन की एक फिल्म भी शामिल है। रानी मुखर्जी फिलहाल कॉप ड्रामा फ्रैंचाइजी मर्दानी के तीसरे भाग पर काम कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।