Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali khan सीख रहे एंशियंट फाइटिंग स्किल्स, Mohanlal की आइकॉनिक फिल्म के रीमेक में करेंगे काम?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 03 May 2025 01:34 PM (IST)

    सैफ अली खान इन दिनों Jewel Thief में चोर के किरदार से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। दर्शकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। अब सैफ की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर है। एक्टर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इसके लिए सैफ खास एंशियंट आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। फिल्म का नाम जानने के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर का बनेगा हिंदी रीमेक! (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saif Ali Khan New Movie: सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाते नजर आते हैं। विलेन, हीरो से लेकर सपोर्टिंग रोल तक एक्टर ने अपने रोल के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किए हैं। इसी कड़ी में अब सैफ एक नया किरदार निभाने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि देवारा के बाद वह एक और साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने वाले हैं। इसके लिए वह खास तरह के एंशियंट मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने वाले हैं। आइए उस साउथ फिल्म के बारे में और कास्टिंग से जुड़ी बातों के बारे में जानते हैं।

    प्रियदर्शन कर सकते हैं निर्देशन

    महीनों से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। सैफ अली खान अब आधिकारिक रूप से 2016 की मलयालम सुपरहिट 'ओप्पम' के हिंदी रीमेक में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे प्रियदर्शन, जो लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अब उन्होंने इसे हरी झंडी दे दी है।

    Photo Credit- IMDb

    पिछले हफ्ते फिल्म के निर्माताओं ने एक बिजनेस मैगजीन में इस पर बात करते हुए इसका ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि ओप्पम के हिंदी राइट्स ले लिए गए हैं और फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी।

    ये भी पढ़ें- तैमूर को Adipurush दिखाकर बहुत पछताए Saif Ali Khan, बेटे का रिएक्शन देखकर मांगनी पड़ी माफी

    कलारीपयट्टू में ट्रेनिंग लेंगे सैफ अली खान

    न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, इस फिल्म में सैफ केवल एक्टिंग ही नहीं, बल्कि एक्शन का नया रूप भी दिखाएंगे। अपने किरदार को और भी दमदार बनाने के लिए वह भारत की प्राचीन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग लेंगे।

    Photo Credit- X

    मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, "राहुल ढोलकिया की फिल्म खत्म करने के बाद सैफ दो महीने का ब्रेक लेंगे। इस दौरान वह एक अंधे व्यक्ति की भूमिका के लिए वर्कशॉप अटेंड करेंगे और फिर केरल जाकर कलारीपयट्टू सीखेंगे।" फिल्म में उनका किरदार एक दृष्टिहीन लेकिन कुशल मार्शल आर्टिस्ट का होगा।

    क्या थी ओप्पम की कहानी?

    ओप्पम एक थ्रिलर फिल्म है जो जयारमन नाम के एक दृष्टिबाधित व्यक्ति की कहानी है। उसे गंध, सुनने और छूने की असाधारण क्षमता होती है। जब एक सेवानिवृत्त जज की हत्या हो जाती है, तो जयारमन उसकी बेटी की रक्षा करने के लिए आगे आता है।

    हिंदी रीमेक में सैफ के साथ बॉबी देओल मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि मूल फिल्म में विलेन का रोल करने वाले समुथिरकानी भी इस हिंदी वर्जन में एक अहम किरदार में नजर आ सकते हैं। फिल्म को ओरिजिनल रिलीज के वक्त काफी पसंद किया गया था। अब देखना है कि मूवी के हिंदी वर्जन को कितना पसंद किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?