Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैमूर को Adipurush दिखाकर बहुत पछताए Saif Ali Khan, बेटे का रिएक्शन देखकर मांगनी पड़ी माफी

    Saif Ali Khan ने आदिपुरुष (Adipurush) में रावण की भूमिका निभाई थी। 2023 में रिलीज हुई फिल्म बुरी तरह फ्लॉप भी हुई थी। अब दो साल बाद अभिनेता ने यह मूवी अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) को दिखाई। फिल्म देखने के बाद 9 साल के तैमूर का कैसा रिएक्शन था सैफ ने इसका खुलासा किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 02 May 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ अली खान ने बेटे को दिखाई आदिपुरुष। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में रिलीज हुई आदिपुरुष अब तक की सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही है। रामायण पर आधारित फिल्म को खूब आलोचना सहनी पड़ी थी। इस फिल्म में लंकेश (रावण) की भूमिका सैफ अली खान ने निभाई थी। हाल ही में, सैफ ने बताया कि उनके बेटे तैमूर ने जब यह फिल्म देखी तो उनका कैसा रिएक्शन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। कुछ फिल्मों में उनकी जमकर सराहना हुई और कुछ फिल्मों में उनकी आलोचना। आदिपुरुष भी उन्हीं में से एक हैं। इस फिल्म के लिए वह बहुत ट्रोल हुए।

    सैफ के बेटे ने देखी आदिपुरुष

    फिल्म रिलीज दो साल बाद सैफ अली खान ने यह फिल्म अपने बेटे तैमूर अली खान को दिखाई जिसके बाद उन्होंने कैसा रिएक्शन दिया, इस बारे में ज्वेल थीफ (Jewel Thief) ने बताया है। नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सैफ ने कहा, "मैंने हाल ही में उसे आदिपुरुष दिखाई। फिर कुछ देर बाद, वह मुझे घूरने लगा और फिर मैंने कहा, 'ओह सॉरी।' उसने कहा, 'कोई बात नहीं।' उसने मुझे माफ कर दिया।"

    यह भी पढ़ें- 'मुझे खुद पता नहीं होता...' Jewel Thief के सेट पर Saif Ali Khan को होती थी खुद से नफरत, एक्टर ने बताया किस्सा

    Saif Ali Khan

    Photo Credit - Instagram

    क्यों आदिपुरुष की हुई थी आलोचना?

    ओम राउत ने मॉडर्न वर्जन में रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन किया है, लेकिन फिल्म के ग्राफिक्स और डायलॉग्स के चलते इसे बुरी तरह आलोचना सहनी पड़ी थी। फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 700 करोड़ रुपये का बजट लगाया था, लेकिन विवादों के चलते फिल्म के खाते में सिर्फ 393 करोड़ रुपये आ पाए थे। फिल्म में राम की भूमिका प्रभास और सीता का किरदार कृति सेनन ने निभाया था।

    सैफ अली खान का वर्क फ्रंट

    इन दिनों सैफ अली खान फिल्म ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स (Jewel Thief - The Heist Begins) में नजर आ रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत के साथ-साथ लीड रोल में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं। यह एक्शन थ्रिलर ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा वह देवरा पार्ट 2 (Devara Part 2) में भी खलनायिकी दिखाते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- मुंबई अटैक से सहमे Saif Ali Khan! ढूंढ लिया नया ठिकाना, बोले- 'यह सेफ है और यहां...'