'मुझे खुद पता नहीं होता...' Jewel Thief के सेट पर Saif Ali Khan को होती थी खुद से नफरत, एक्टर ने बताया किस्सा
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह कहानी है एक कुख्यात अपराधी और मास्टर ज्वेल थीफ की जो दुनिया के सबसे अनूठे अफ्रीकी हीरे रेड सन को चुराने की कोशिश करता है। इसके लिए लंबी और तगड़ी प्लानिंग की जाती है। दोनों एक्टर्स ने एक इंटरव्यू में शूट के कई किस्से शेयर किए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) और निकिता दत्ता अभिनीत एक्शन हीस्ट थ्रिलर ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स (Jewel Thief) हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। ये एक हाई एक्शन फिल्म है जिसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है।
एक्टर ने शेयर किया शूटिंग का किस्सा
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी हीरे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की रिलीज के बाद, सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और सिद्धार्थ आनंद हाल ही में IMDb पर दिखाई दिए और फिल्म की शूटिंग से जुड़े अपने अनुभव और पर्दे के पीछे के कई किस्से साझा किए।
यह भी पढ़ें: ‘इंतजार ने मुझे सब…’ Jewel Thief के एक्टर जयदीप अहलावत अपने हर किरदार से लेते हैं खास सीख, बताया अपना अनुभव
मैं थोड़ा नर्वस था - सैफ अली खान
सैफ अली खान ने कहा, "मुझे सेट पर अपना पहला दिन याद है, रात बहुत देर हो चुकी थी। हमने 1 बजे शुरू किया। मैं लगभग 5 बजे समाप्त करता था क्योंकि रोशनी हो जाती थी। यह पहली बार था जब मैं जयदीप से मिला था। हमेशा की तरह, मुझे खुद से नफरत थी क्योंकि यह पहला दिन था। कभी-कभी, ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता होता कि मैं क्या कर रहा हूं। इसकी आदत डालने में थोड़ा समय लगता है, मैं थोड़ा नर्वस था। थोड़ा थका हुआ। थोड़ा खोया हुआ।"
जोर से भौंक दिया था कुत्ता
उन्होंने आगे कहा, "मैं फिल्म में जयदीप सर के कुत्ते के साथ शूटिंग कर रहा था, और यह एक बहुत बड़ा रोटवीलर है। मुझे नहीं पता था कि वे इतने बड़े होते हैं। मालिक ने कहा कि तुम इसके साथ जो चाहो कर सकते हो। मैं इसे बिस्कुट खिला रहा था और इसके साथ खेल रहा था। एक समय पर, मैंने इसे थोड़ा खींचा। यह मुझ पर सबसे क्रूर तरीके से गुर्राया, और फिर उसने कहा कि तुम जो चाहो कर सकते हो, लेकिन इसे खींचो मत।"
फिल्म की कहानी शुरू होती है रेहान रॉय से जो लाल हीरे की चोरी करता है। इस किरदार को सैफ अली खान ने निभाया है। एक खूंखार अपराधी राजन औलाख (जयदीप अहलावत) उनके परिवार को मारने की धमकी देता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, रेहान का दिल राजन की पत्नी फराह (निकिता दत्ता) पर आ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।