Kareena Kapoor नहीं Abhishek Bachchan इस बंगाली बाला के साथ करने वाले थे Refugee से डेब्यू
अभिषेक बच्चन ने इस साल फिल्मों में 25 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से डेब्यू करने वाले अभिनेता फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म ज़ी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में अभिषेक ने ऑडिशन की चुनौतियों के बारे में बात की और बताया कि यह प्रक्रिया उन्हें अभी भी क्यों परेशान करती है।
अभिषेक बच्चन ने रेफ्यूजी से किया था डेब्यू (फोटो- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। जेपी दत्ता की इस फिल्म को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था। इसमें सुनील शेट्टी भी थे।
किस एक्ट्रेस के साथ दिया था स्क्रीन टेस्ट
अब हाल ही में अभिनेता ने फिल्म को लेकर अपने पहले स्क्रीन टेस्ट के बारे में बात की। क्या आपको पता है कि जिस फिल्म में नाजनीन बनकर करीना कपूर ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीता था उसके लिए किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना था? इंडिया टुडे से खास बातचीत में अभिषेक ने रिफ्यूजी के लिए बिपाशा बसु के साथ अपने पहले स्क्रीन टेस्ट को याद किया। अभिनेता ने कहा, "मैं ऑडिशन से डरता हूं क्योंकि मैं इसमें बहुत खराब हूं। एक अभिनेता के तौर पर हम बहुत सारे स्क्रीन टेस्ट देते हैं। हमने 'रिफ्यूजी' के लिए भी स्क्रीन टेस्ट दिया था। वास्तव में, मेरा पहला स्क्रीन टेस्ट बिपाशा के साथ था। वह तब एक मॉडल थीं। हम दोनों ने 'रिफ्यूजी' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था।"
यह भी पढ़ें: क्यों बहू Aishwarya Rai की कभी तारीफ नहीं करते हैं Aamitabh Bachchan? जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
मैं नोट्स पर निर्भर रहता हूं - अभिषेक
उन्होंने आगे कहा,"यह सबसे बुरा है। मैं बहुत सचेत हो जाता हूं क्योंकि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे मैं निर्देशक का अभिनेता मानना पसंद करता हूं। इसलिए मैं वास्तव में उन नोट्स पर बहुत अधिक निर्भर करता हूं जो मेरे निर्देशक मुझे देते हैं।"
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार यह फिल्म तमिल फिल्म केडी जिसे करुप्पु दुरई के नाम से भी जाना जाता है की हिंदी रीमेक है। फिलहाल अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 5 की सफलता का आनंद ले रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
मधुमिता द्वारा निर्देशित, 'कालीधर लापता' में अभिषेक ने कालीधर की भूमिका निभाई है। कालीधर एक मध्यम आयु वर्ग का व्यक्ति है जिसकी याददाश्त चली गई है। उसके पूरे जीवन में उसके साथ बहुत विश्वासघात हुआ है। एक दिन कालीधर अपने भाई-बहनों की एक योजना के बारे में सुन लेता है जिसमें वो प्लान बना रहे थे कि भीड़ भरे महाकुंभ मेले में वो उसे छोड़ देंगे, ये सब सुनते ही वह अपनी शर्तों पर गायब होने का फैसला करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।