क्यों बहू Aishwarya Rai की कभी तारीफ नहीं करते हैं Aamitabh Bachchan? जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा की जब भी कोई फिल्म आती है, तो उसे प्रमोट भी करते हैं और दोनों की तारीफों के पुल भी बांधते हैं। इस बीच कई ऐश्वर्या राय के चाहने वाले ऐसे हैं, जिन्हें बिग बी ये बात पसंद नहीं आती। हाल ही में खुद सदी के महानायक ने बताया कि वह पब्लिकली क्यों कभी ऐश्वर्या की तारीफ नहीं करते हैं:
अमिताभ बच्चन क्यों नहीं करते ऐश्वर्या की तारीफ/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं, जहां वो अपनी दिनचर्या से लेकर हाल ए दिल फैंस के साथ शेयर करते हैं। कभी-कभी बिग बी को एक्स अकाउंट पर अपने पोस्ट के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अमिताभ बच्चन जहां बेटे अभिषेक की दिल खोलकर हर मौके पर तारीफ करते हैं, तो वहीं बहू ऐश्वर्या राय और पत्नी जया बच्चन के बारे में बात करने से बचते हैं।
फैंस को काफी समय से ये बात खटक भी रही है कि बिग बी सिर्फ अपने बेटे अभिषेक की ही तारीफ क्यों करते हैं। अब काफी समय बाद हिम्मत करके आखिरकार एक फैन ने बिग बी से ये सवाल पूछ ही लिया कि आखिर वो बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ क्यों नहीं करते हैं। जिसका जवाब बिग बी ने ऐसा दिया, जिससे कुछ फैंस निराश भी हो सकते हैं।
इस कारण अमिताभ बच्चन नहीं करते ऐश्वर्या की तारीफ
बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्टर के जुहू स्थित बंगले जलसा के बाहर फैंस की भीड़ उमड़ी है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, "जी हां मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की तो ????
यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम की कॉलर ट्यून ने लड़की का भेजा किया फ्राई, अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘सरकार से बोलो…'
सदी के महानायक के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई, एक यूजर ने लिखा, "तो आपको अपनी बेटी-बहू और पत्नी की भी ऐसी ही सरहाना करनी चाहिए"। फैन के इस सवाल को सुनकर बिग बी चुप नहीं रहे और उन्होंने लिखा, "यस, मैं उनकी सराहना अपने दिल में करता हूं, पब्लिकली नहीं.. स्त्रियों का आदर है"।
अमिताभ ने पूछा आप अपने पिता के कितने परसेंट हैं
इस पोस्ट के नीचे एक और यूजर ने लिखा, "ये सब खरीदे हुए फैंस हैं", जिसका जवाब देते हुए बिग बी ने लिखा, "आप ये प्रूव कीजिये। आपका दिमाग बहुत ही छोटा है। आप भी पैसे दीजिये और फैंस खरीद लीजिए"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "शाहरुख का बेटा उनका 10% नहीं , तेंदुलकर का बेटा उनका 10% नहीं , गावस्कर का बेटा उनका 10% नहीं , अंबानी का का बेटा उनका 10% नहीं , तो हम अमिताभ बच्चन जी से उम्मीद क्यों करें कि उनका बेटा उनका शत प्रतिशत हो ? लेजेंड्स सदियों में पैदा होते है"। जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा, "आप अपने पिता के कितने परसेंट हैं"। आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।