Housefull 5 Box Office Collection Day 17: आमिर खान की नाक के नीचे से हाउसफुल 5 ने उड़ा लिए इतने करोड़, तीसरे वीकेंड हुई मालामाल
अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर चीते की रफ्तार से दौड़ रही है। आमिर खान की सितारे जमीन पर की रिलीज की वजह से इसकी स्क्रीन्स भले ही कम पड़ गई हों लेकिन फिल्म ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। अपनी तीसरे हफ्ते में भी फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जानिए 17वें दिन का कैसा रहा कलेक्शन?
-1750605226433.webp)
हाउसफुल 5 में अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार (फोटो: इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) को 6 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे वीकेंड पर भी कमाल कर रही है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे स्टार कलाकार हैं। आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के कारण स्क्रीन स्पेस में कमी के बावजूद, कॉमेडी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
शानदार ओपनिंग के साथ की थी शुरुआत
हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 127.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में महिला किरदारों को सेक्सुअलाइज करने और जबरदस्ती फोकस करने के आरोपों के बावजूद अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म टिकट काउंटर पर स्थिर रहने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 15: हाउसफुल 5 को चुनौती दे पाएंगे आमिर खान, 200 करोड़ के आंकड़े से बस इतनी दूर?
कितना रहा 17वें दिन का कलेक्शन?
रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.85 करोड़ रुपये कमाए। सैकनिलक के अनुसार, तीसरे शुक्रवार को हाउसफुल 5 ने 2 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब 17वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी सामने आ गए हैं। रविवार को फिल्म ने 2.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 175.63 करोड़ रुपये हो गया। इस मामले में कॉमेडी फ्रैंचाइज की पांचवीं किस्त, हाउसफुल 5 ने रेड 2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 52 दिनों में 173.16 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म अब छावा से पीछे है जिसने 585.7 करोड़ रुपये कमाए थे।
अक्षय कुमार के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
इस तरह से हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर हाउसफुल 4, दूसरे नंबर पर गुड न्यूज, तीसरे नंबर पर मिशन मंगल, चौथे नंबर पर सूर्यवंशी और पांचवें नंबर पर 2.0 है। बता दें कि हाउसफुल 5 में कुल एक दर्जन सितारे थे जिनमें मुख्य अभिनेताओं के अलावा जॉनी लीवर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा, जेकलिन फर्नांडीज, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।