Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Box Office Collection Day 15: हाउसफुल 5 को चुनौती दे पाएंगे आमिर खान, 200 करोड़ के आंकड़े से बस इतनी दूर?

    Housefull 5 Box Office Collection Day 15: अक्षय कुमार की फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है ऐसे में इसको रोक पाना बहुत ही मुश्किल है। फिलहाल अभी इसके लिए सबसे जरूरी काम है अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना। अभी आने वाले हफ्तों में रिलीज होने वाली फिल्में इसके लिए चुनौती साबित हो सकती हैं। जानिए कितना रहा 15वें दिन का कलेक्शन?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:28 PM (IST)
    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने के बाद,अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमिक एंटरटेनर ‘हाउसफुल 5’ अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही धीमी पड़ गई है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून को रिलीज हुई और अपने अनोखे ट्विस्ट और दो क्लाइमेक्स से तहलका मचा दिया!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जैसे ही चर्चा शांत होने लगी, एक और बड़ा सितारा सुर्खियों में आ गया। आमिर खान, अपनी स्पोर्ट्स कॉमेडी ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ गए जोकि एक अलग टॉपिक और कहानी होने की वजह से हाउसफुल 5 को कड़ी टक्कर दे सकती है।

    कितना रही थी हाउसफुल 5 की ओपनिंग?

    हाउसफुल 5 ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 127.25 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते में ये आंकड़ा 40.85 करोड़ रुपये पहुंचे। अब फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और ये इसका 15वां दिन है। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, हाउसफुल 5 ने 15वें दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में 15 दिनों में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 169.6 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 7: हाउसफुल 5 की 'Laal Pari' ने वीकडे पर भरी ऊंची उड़ान, जमकर छापे करारे नोट

    Housefull (11)

    बॉक्स ऑफिस पर होगा तगड़ा मुकाबला?

    फिल्म के लिए आगे और चुनौतियां आने वाली हैं आमिर खान की सितारे जमीन पर के बाद 27 जून को काजोल की मां भी रिलीज होने वाली है जोकि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस हिसाब से हाउसफुल 5 के पास 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। अगर फिल्म अपने अगले दो वीकेंड में अच्छा परफॉर्म करती है तो ये कलेक्शन आसानी से पार हो जाएगा।

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

    हाउसफुल 5 में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान और डिनो मोरिया जैसे स्टार कलाकार हैं। वहीं, मूवी में एक्ट्रेसेज की भी भरमार है जिसमें चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीज शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 की कमाई का डंका, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट