Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Collection Day 7: हाउसफुल 5 की 'Laal Pari' ने वीकडे पर भरी ऊंची उड़ान, जमकर छापे करारे नोट

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:05 PM (IST)

    Housefull 5 Box office Collection अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मल्टी स्टारर कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपने दमदार कलेक्शन से सभी को चौंकाकर रख दिया है। ओपनिंग डे पर कमाल करने के बाद फिल्म वीकडे में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं इसके सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 के कलेक्शन में आया उछाल (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा अभिनीत हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा वीकेंड बिताया। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी। मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी के स्मूथ मिश्रण की वजह से फिल्म धकाधक कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार

    वीकडे पर सोमवार और मंगलवार को इसमें थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन फिर भी इसने दोहरे अंकों में कमाई की। वीकडे पर आते-आते कमाई के आंकड़े में सुधार हुआ। फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हाउसफुल 5, वीकडे में ही भर गई मेकर्स की झोली

    अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हुई हाउसफुल 5

    एक हिसाब से देखा जाए तो अक्षय कुमार के लिए सफलता बहुत लंबी हो गई। साल 2025 में उन्हें ये स्वाद चखने को मिल। स्काई फोर्स को 150 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन ये 134.93 करोड़ पर आकर ही सिमट गई। फिल्म कुछ करोड़ से पिछड़ गई और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हार का सामना करना पड़ा। केसरी चैप्टर 2 के साथ भी यही स्थिति रही। हालांकि अब पूरा बागडोर हाउसफुल 5 के हाथों में है।

    कितना था फिल्म का बजट?

    फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 124.63 करोड़ रुपये रहा। रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से इस बड़े बजट को पार करने के लिए इसे अभी भी बहुत रकम की जरूरत है। तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म को अपने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उछाल दिखानी होगी।

    फिल्म को नहीं मिलेगी कड़ी टक्कर

    फिलहाल इस हफ्ते कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए अक्षय कुमार के पास बॉक्स ऑफिस पर छा जाने का पूरा मौका है। यहां तक कि आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' भी सिर्फ़ 1200 स्क्रीन पर सीमित रूप से रिलीज़ होगी, इसलिए अपने तीसरे हफ्ते में भी 'हाउसफुल 5' को अच्छी संख्या में स्क्रीन मिल सकती हैं। हाउसफुल 5 को मीडिया और क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले हैं।

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 की कमाई का डंका, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट