Housefull 5 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हाउसफुल 5, वीकडे में ही भर गई मेकर्स की झोली
Housefull 5 Box Office Collection हाउसफुल 5 जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है ऐसे में इसको रोक पाना मुश्किल है। फिल्म ने एक अच्छी ओपनिंग के साथ मात्र पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार लिया। दर्जन भर एक्टर्स से भरी इस फिल्म को लोग कॉमेडी पंचेज की वजह से पसंद कर रहे हैं। अब छठवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5)के जरिए कॉमेडी जॉनर में लंबे समय बाद वापसी की। फिल्म 6 जून को बकरीद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है।
फिल्म को पहले दिन मिली थी अच्छी ओपनिंग
फिल्म ने मात्र चार दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग ली थी। इसके बाद वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। चूंकि यह वीक डे है, तो आइए एक नजर डालते हैं कि हाउसफुल 5 ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में हाउसफुल 5 का जलवा, डबल सेंचुरी बनाने से बस इतनी दूर किलर कॉमेडी
कितना रहा छठवें दिन का कलेक्शन?
इस कॉमेडी ड्रामा ने पहले मंगलवार को कुल 20.66 प्रतिशत की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं सैकनिल्क के अनुसार फिल्म के छठवें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 5.7 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 117.45 करोड़ रुपये हो चुका है।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
हाउसफुल 5 के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। हालांकि, फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन प्लान होना चाहिए। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हाउसफुल 5 प्राइम वीडियो पर कब स्ट्रीम होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि हाउसफुल 5 जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
हाउसफुल 5 बॉलीवुड की हिट कॉमेडी सीरीज की लेटेस्ट कड़ी है। इस बार इसमें कॉमेडी के साथ मर्डर का भी ट्विस्ट डाला गया है। इसके अलावा इसे अबकी बार दो पार्ट में लाया गया जिसे हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी नाम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।