Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में हाउसफुल 5 का जलवा, डबल सेंचुरी बनाने से बस इतनी दूर किलर कॉमेडी
किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 इंडिया में तो ताबड़तोड़ कलेक्शन कर ही रही है लेकिन विदेशों में भी इस फिल्म का जलवा साफ देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार की मूवी ने वर्ल्डवाइड बहुत ही जल्दी 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब फिल्म डबल सेंचुरी मारने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी किलर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल-5' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में एक साथ 17 स्टार्स नजर आए। इस बार साजिद नाडियाडवाला ने मूवी के दो क्लाइमैक्स रखे, जिसकी वजह से फिल्म को 5A और 5B दो हिस्सों में बांटा गया।
इंडिया में सिकंदर जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हाउसफुल 5 वर्ल्डवाइड धांसू बिजनेस कर रही है। हर दिन फिल्म 20 से 25 करोड़ तक कमा रही है। मंगलवार को रिलीज के पांचवें दिन हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है, ये आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं फिल्म की कमाई के आंकड़े:
विदेशों में धांसू है हाउसफुल 5 की कमाई
विदेशों में मल्टीस्टारर किलर कॉमेडी हाउसफुल 5 को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा आप इसकी ओवरसीज कमाई से लगा सकते हैं, जोकि 41 करोड़ के आसपास है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म सबसे ज्यादा अच्छा बिजनेस यूएस में कर रही है, जहां फिल्म की टोटल कमाई 9 करोड़ 65 लाख के आसपास हुई है।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम में खिलाड़ी कुमार की इस मूवी को 252 स्क्रीन्स मिली, जहां मूवी ने 3 करोड़ 65 लाख के आसपास का बिजनेस किया। यूनाइटेड अरब में भी मूवी ने अच्छी कमाई की है, जहां फिल्म की टोटल कमाई 13 करोड़ 67 लाख के आसपास हुई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी मूवी का बिजनेस काफी अच्छा रहा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 175 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कमाई | 41 करोड़ रुपए |
सिंगल डे कमाई | 18 करोड़ रुपए |
200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कितनी दूर है हाउसफुल 5?
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर 'हाउसफुल-5' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 175 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है। मंगलवार को सिंगल डे पर मूवी ने 18 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कमाई की है। 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को महज 25 करोड़ की कमाई दुनियाभर में और करनी है।
Photo Credit- Instagram
इंडिया में भले ही हाउसफुल 5 की वर्किंग डेज पर गति धीमी हुई है, लेकिन वर्ल्डवाइड तो फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म अपना बजट निकालने के भी काफी करीब पहुंच चुकी है। हाउसफुल 5 को अपना बजट निकालने के लिए अब सिर्फ 65 करोड़ की कमाई और करनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।