Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 में 'दगडू' के लिए नाना पाटेकर नहीं थे पहली पसंद, 200 फिल्में करने वाले एक्टर को मिला था ऑफर

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:06 PM (IST)

    हाउसफुल 5 में पहली बार 17 सितारों ने एक साथ काम किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नाना पाटेकर भी हैं जिन्होंने सीनियर इंस्पेक्टर दगडू का किरदार निभाया है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रोल पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

    Hero Image
    नाना पाटेकर नहीं ये सुपरस्टार बनता 'हाउसफुल-5' में इंस्पेक्टर दगडू/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाउसफुल 5 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। अपनी 5th इंस्टॉलमेंट के साथ मेकर्स ने ये पूरी कोशिश की कि वह अपने दर्शकों के सामने कुछ अलग परोसे, जिसमें वह कामयाब भी हुए। हाउसफुल 5 न सिर्फ लोगों को हंसा रही है, बल्कि मूवी में 'किलर' को लेकर ढेर सारा सस्पेंस भी है। इस फिल्म में डबल क्लाइमैक्स है, जिसे 5A और 5B पार्ट्स में रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी की कहानी से ज्यादा कॉमेडी फ्रेंचाइजी का अट्रेक्शन प्वाइंट है, इस फिल्म की स्टारकास्ट। ये पहली बार है जब किसी सफल फ्रेंचाइजी में एक साथ 17 सितारों ने काम किया है और सभी को पूरा-पूरा स्क्रीन स्पेस मिला है। अक्षय कुमार के अलावा ट्रेलर में नाना पाटेकर को देखकर फैंस काफी गुदगुदाए थे। उन्होंने फिल्म में सीनियर इंस्पेक्टर 'दगडू' का किरदार अदा किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए नाना कभी पहली पसंद थे ही नहीं, उनसे पहले ये रोल किसी और सुपरस्टार को ऑफर हुआ था।

    1054 करोड़ कमाने वाले इस एक्टर को मिला था ऑफर

    अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल-5' का हिस्सा नाना पाटेकर थे, लेकिन साजिद नाडियाडवाला उन्हें किलर कॉमेडी में इंस्पेक्टर दगडू नहीं बनाना चाहते थे। नाना को वह संजय दत्त वाले किरदार में ले रहे थे और इस रोल के लिए उन्होंने 1054 करोड़ की कमाई वाली फिल्म देने वाले अमिताभ बच्चन चुना था, लेकिन ये रोल 'तिरंगा' एक्टर की झोली में आ गिरा। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Screening: उल्टा पड़ गया दांव! क्यों थिएटर से हटाए गए हाउसफुल 5 के शोज? बजट पर लग सकता है ग्रहण

    housefull 5

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला ने संजय दत्त और जैकी श्रॉफ वाला किरदार पहले अनिल कपूर को ऑफर किया था। वह चाहते थे कि फिल्म में एक बार फिर से उदय और मजनू की जोड़ी बने। दोनों एक साथ 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्में कर चुके हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर ने हाउसफुल 5 के लिए इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह रोल संजय-जैकी ने निभाया। 

    अमिताभ ने क्यों किया 'हाउसफुल-5' का हिस्सा बनने से इनकार?

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया जब साजिद नाडियाडवाला 80 साल के अमिताभ बच्चन के पास ये रोल लेकर पहुंचे तो उन्होंने बड़ी विनम्रता ये कहकर भूमिका को ठुकरा दिया कि वह कैरेक्टर्स को लेकर काफी सलेक्टिव हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    हाउसफुल 5 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में  100 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मूवी जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तैयारी कर रही है। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में बुलेट ट्रेन बनी हाउसफुल 5, jaat के साथ इस साउथ मूवी का सूपड़ा साफ