Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Housefull 5 Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा हाउसफुल 5 की कमाई का डंका, वर्ल्डवाइड धड़ल्ले से छापे नोट

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    Housefull 5 Collection अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज भी इस मूवी ने अपनी छाप छोड़ी है। यही कारण है जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में हाउसफुल 5 अव्वल निकली है।

    Hero Image
    हाउसफुल 5 ग्लोबली कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Housefull 5 Total Collection: इस वक्त अगर कमाई के मामले में पूरी दुनिया में किसी मूवी की तूती बोल रही है तो वह अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 है। इंडियंस ऑडियंस के अलावा विदेशी लोगों ने भी इस कॉमेडी मूवी पर प्यार बरसाया है, जिसकी बदौलत वर्ल्डवाइड ये फिल्म धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे की तरफ बढ़ रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर किया जाए हाउसफुल 5 के छठे के ग्लोबली कलेक्शन की तरफ तो आंकड़े काफी शानदार नजर आ रहे हैं और अब ये मूवी कमाई के जादुई आंकड़े के छूने के करीब पहुंच गई है। 

    वर्ल्डवाइड बजा हाउसफुल 5 का डंका

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 240 करोड़ के मोटे बजट में बनी मल्टी स्टारर हाउसफुल 5 ने अब तक कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विदेशों में इस मूवी ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा कारोबार करके दिखाया है, जो इसके लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। एक नजर डाली जाए हाउसफुल 5 के रिलीज के छठे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो वह अनुमानित 12 करोड़ के आस-पास रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हाउसफुल 5, वीकडे में ही भर गई मेकर्स की झोली

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जिसकी बदौलत अब अक्षय कुमार की इस मूवी की दुनियाभर में कमाई कुल 193 करोड़ के करीब पहुंच गई है और जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। यानी रिलीज के पहले वीक में ही ग्लोबली 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूकर हाउसफुल 5 अपना बजट निकालने की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा देगी।

    सिर्फ इतना ही नहीं हाउसफुल 5 ने अब तक विदेशों में 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके दिखाई है, जिससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार का स्टारडम कितना काम आ रहा है। 

    डबल डिजिट में जारी कमाई

    रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड डबल डिजिट में कमाई का सिलसिला जारी रखा है। जो ये बताने के लिए काफी है कि ऑडियंस में इस कॉमेडी मूवी को लेकर किस कदर क्रेज बना हुआ है। आने वाले कुछ दिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं। 

    जिस तरह से हाउसफुल 5 कमाई के मामले में दुनियाभर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, उस हिसाब से सेकेंड वीकेंड तक ये मूवी अपना बजट आसानी से निकालती हुई नजर आ सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Collection: विदेशों में हाउसफुल 5 का जलवा, डबल सेंचुरी बनाने से बस इतनी दूर किलर कॉमेडी